प्रदेश की राजधानी में हुई एक अपराधिक घटना ने पूरे प्रदेशवासीयों को चिंतित कर दिया है। भोपाल के मंगलवारा क्षेत्र में दिन दहाड़े एक 2 वर्ष के बालक का अपहरण हो गया वहीं जब पुलिस ने बच्चे की तलाश में जब सीसीटीव फुटेज खंगाले तो पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस ने जब अपराधी महिला से पुछताछ की तो उसने चौंका देने वाली जानकारी दी उसने बताया कि वह बच्चों को अपहरण उनसे भीख मंगवाने के लिए करती है। वहीं पुलिस अब पुरी गैंग की तलाश में जुटी है। इस घटनाक्रम ने पुरे प्रदेश के पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है कि अब तक जहां जिला प्रशासन बच्चों से भीख मंगवाने के कार्य को बंद कराने के लिए अभियान चला रहा था वहीं भीख मांगने की आड़ में भीख मांगने वाली गैंग मानव तस्करी का खेल भी खेल रही है।
बच्चों की करते है रैकी
भीख मांगने वाली गैंग शहर के कई क्षेत्रों में रैकी करके बच्चों की जानकारी निकालती है। वहीं बच्चों की लगातार निगरानी करने के बाद भीख मांगने वाली गैंग मौका देख कर बच्चों का अपहरण कर लेती है। पुलिस अब ऐसे गिरोह की तलाश कर रही है जो भीख मांगने के नाम पर शहर के इलाकों में घुम- घुम कर बच्चों को अपहरण करते है। वहीं मंगलवारा क्षेत्र में अपराधी महिला ने भीख मांगने के दौरान रैकी करके अपने साथ ही भीख मांगने वाली महिला को निशाना बनाया था। जिसका खुलासा सीसीटीव फुटेज से हो गया।
पुलिस ने बढ़ाई निगरानी
भीख मांगने वाली महिला के द्वारा भीख मांगने के लिए बच्चे का अपहरण करने का जो खुलासा हुआ है। इसके बाद भोपाल पुलिस सहित पूरे प्रदेश के पुलिस महकमें को इस पर निगरानी करने की बात कही गई है क्योंकि हर शहर में लगातार बच्चा चोरी होने की घटनाएं घटित हो जाती है वहीं कई बच्चों को खोजने में पुलिस भी शिकस्त खा जाती है। लेकिन अब भीख मांगने वालों लोगों पर भी पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है।