यात्रा के दौरान शासन की योजनाओं से हितग्राहियों को किया जाएगा लाभांवित: पूर्व मुख्यमंत्री चौहान

स्वतंत्र समय, कटनी

प्रदेश के साथ ही जिले में भी 16 दिसम्बर से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया है। जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा शुभारंभ कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं बुधनी विधायक शिवराज सिंह चौहान, सांसद रमाकांत भार्गव, विधायक करण सिंह वर्मा, श्री सुदेश राय, गोपाल सिंह इंजीनियर, आदिवासी वित्त विकास निगम अध्यक्ष निर्मला बारेला ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इस दौरान शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजना से लाभान्वित अनेक हितग्राहियों तथा प्रगतिशील किसानों ने अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए तथा अनेक विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं बुधनी विधायक शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा आज से प्रारंभ की गई है।

यात्रा के दौरान हितग्राहियों के अनुभवों को करेंगे साझा

प्रदेश के साथ ही पाँच राज्यों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में निकाली जा रही इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा और शासन की विभिन्न योजनाओं से छूटे हुए हितग्राहियों को योजनाओं से जोडक़र लाभान्वित किया जाएगा। इस यात्रा के दौरान सतत कृषि, ड्रोन प्रदर्शन, स्वास्थ्य शिविर सहित अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान लाभान्वित हितग्राहियों के अनुभवों को भी साझा कराया जाएगा। कार्यक्रम में सीएम राइज शासकीय मनुबेन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी। शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या विद्यालय की छात्राओं ने सामूहिक नृत्य तथा चारूलता कत्थक कला केन्द्र की छात्राओं ने कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी। छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुति पर दर्शको द्वारा तालियां बजाकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया। उल्लेखनीय है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी एवं पात्र हितग्राहियों को मौके पर लाभांवित किया जाएगा।

पात्र हितग्राहियों को यथा शीघ्र लाभांवित किया जाएगा

ग्राम पंचायतों द्वारा हितग्राहियों को शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभांवित किया जाएगा। कार्यक्रम में आवेदन लिए जाएंगे। जिसमें शिकायत एवं शासन की योजना के लाभ के लिए अलग-अलग आवेदन लिए जाएंगे। पात्र हितग्राहियों को यथा शीघ्र लाभांवित किया जाएगा एवं शिकायतों का नियत समय-सीमा में निराकरण किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। आधार कार्ड अपग्रेड के लिए कैम्प आयोजित किए जाएंगे। खाद्य विभाग द्वारा उज्जवला योजना के नए पंजीयन, पशुपालक, मछुआरे के क्रेडिट कार्ड के लिए नए आवेदन लिए जाएंगे, जन धन जीवन ज्योति योजना के नए आवेदन, कृषि विभाग द्वारा केसीसी उन्नत कृषि यंत्र, पीएचई विभाग नल जल योजना,राजस्व विभाग द्वारा पीएम किसान निधि एवं स्वामित्व योजना के साथ अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में आई पिंकी राय ने बताया कि कोरोना काल के दौरान उनका व्यवसाय बंद हो गया था और उसके बाद प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ लेकर उन्होंने पुन: अपने व्यवसाय को शुरू किया। ग्राम कुलासकलां निवासी प्रगतिशील किसान गजराज सिंह वर्मा ने बताया कि कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर उन्होंने अपने व्यवसाय को बढ़ाया है। मनोहर सिंह परमार ने बताया कि कुछ समय पहले उनका एक्सीडेंट हो गया था और आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाए गए आयुष्मान कार्ड का लाभ लेकर उन्होंने निजी अस्पताल में अपना नि:शुल्क इलाज कराया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने प्रचार रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सीहोर नगरीय निकाय सहित जिले के सभी विकासखण्डों के लिए कुल 9 रथों हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।