तीसरे दिन संसुंद्रा देवठान नादपुर केदराखेड़ा रंभाखेड़ी रमली ग्राम पहुंची विकास यात्रा
रामराव अतुलकर/बैतूल-आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के नेतृत्व में विकास यात्रा के तीसरे दिन आमला सारणी विधानसभा क्षेत्र के ससुंद्रा से शुरू हुई। ग्राम ससुंद्रा स्थानीय निकाय के बड़ी संख्या में उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधि गण एवम ग्रामीण जनों की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में कन्या पूजन और दीप प्रज्जवलन कर तीसरे दिन की विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया। विकास यात्रा संसुंद्रा देवठान नादपुर केदराखेड़ा रंभाखेड़ी रमली ग्राम पहुंची। अपने संबोधन में विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने 35 लाख से अधिक राशि के विभिन्न विकास और निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
इस अवसर पर अनेक हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित भी किया। विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने विकास यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों में आयोजित कार्यक्रमों में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है।
इसके लिए पूरे प्रदेश में जनसेवा अभियान चलाकर गाँवों और नगरों में जाकर नागरिकों से आवेदन लिए गए तथा पात्रतानुसार योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। आमला विधानसभा सहित सम्पूर्ण प्रदेश में विकास यात्रा निकाली जा रही है। जिसमें विकास और निर्माण कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण किया जा रहा है। साथ ही हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के हितलाभ वितरित किए जा रहे हैं। विकास यात्रा के पहले दो दिनों में आमला विधानसभा क्षेत्र में लगभग एक करोड़ रूपए के कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया गया। आज भी विभिन्न निर्माण कार्यो की शुरूआत की जा रही है।
चाहे गॉव हो या नगर, हर जगह विकास कार्यो की सौगात दी जा रही है। विकास के किसी भी मामले में क्षेत्र पीछे ना रहे, इसके लिए वह लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना सहित केन्द्र और प्रदेश सरकार की अनेकों योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।
जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कराए जा रहे विकास कार्यों तथा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
यात्रा के दौरान ग्राम ससुंद्रा में 3 लाख लागत के सिग्रिकेशन कक्ष ग्राम देवठान में 6 लाख लागत से सामुदायिक स्वच्छता परिसर एवम सी सी रोड नंदपुर में 2.5 लाख लागत सी सी रोड ,ग्राम रामभाखेड़ी में 15 लाख निर्मल नीर , सी सी रोड,ग्राम रामली में 11 लाख की पुलिया एवम सांस्कृतिक मंच का लोकार्पण एवम भूमिपूजन संपन्न हुए
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव नरेंद्र गडेकर यशवंत यादव हरी यादव , प्रदीप ठाकुर गोपेन्द्र सिंह संजय माथनकर दिलीप माथांकर भीमराव माथनकर, लखन यादव जोहरी वाडिया भोला वर्मा शिवपाल उबनारे विनोद परदेसी एकेश राठौर, शीला जगदीश सोनपुरे सुखदेव चौहान फूलचंद मोड़क राजू मालवीय दिनेश बारस्कर सुभाष पुंडे, संजय कमड़े जितेंद्र रहड़वे शेखर पंडाग्रे प्रवीण चौहान मनोज दोडके गौरी मालवीय अखिलेश गीतकर सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भी उपस्थित थे।