राजू खादीपुरे/चिचोली- एकीकृत माध्यमिक शाला जामली विकास खंड चिचोली के अंतर्गत आने वाला स्कूल है। मामला यह है कि शिक्षिका समय पर स्कूल नहीं पहुँच पा रही, जिससे पालकों ने खासी नाराजगी व्यक्त की है। ज्ञात हो कि 21 फरवरी को दैनिक स्वतंत्र समय समाचार पत्र में शिक्षिका नीलिमा आठनेरे समय पर स्कूल नहीं पहुँचने के कारण समाचार प्रकाशित किया गया था। समाचार प्रकाशित होते ही चिचोली ब्लॉक में शिक्षकों में चर्चा का विषय बन गया था। साथ ही पालकों में भी उत्साह था कि कुछ न कुछ चिचोली ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच कर कार्यवाही कर सकता है। किंतु एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी बीईओ चिचोली द्वारा किसी भी प्रकार का जांच के आदेश नही दिया गय ना ही शिक्षिका के ऊपर कोई कार्यवाही की जा रही है।
सांठगांठ का मामला हो रहा उजागर:
वैसे तो मामला संज्ञान में आता है तो अधिकारी को तत्काल एक्सन मोड में आकर जांच करनी चाहिए। लेकिन चिचोली में चर्चा का विषय यह भी है कि मामले को दबाने के चक्कर मे बीईओ साहब खुद ही मेहरबान है। कंही मामला सांठगाठ का तो नही ?
क्या कहते है जागरूक पालक:—-
जागरूक पालकों ने बताया कि इस समस्या का समाधान ब्लॉक चिचोली से नही होगा। इसलिए इन्होंने कहा है कि अब उन्हें जिला अधिकारी श्रीमान कलेक्टर महोदय जन-सुनवाई की शरण मे पहुँचने का मन बना लिया है।
इनका कहना है :
आपके समाचार पत्र में समाचार प्रकाशित होने के बाद एससीएन जारी कर दिया है। इसके बाद भी ऐसी परिस्थति निर्मित होती है तो तत्काल कारवाही की जाएगी।
डीके शर्मा
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, चिचोली