स्वतंत्र समय, शहडोल
शहडोल नगर में आईपीएल क्रिकेट मैच में हर गेंद, रन और विकेट पर सट्टा ( betting ) लगाने और खिलाने वाले सटोरिए पुलिस के लफड़े से बचने मोबाइल पर टेलीग्राम के सहारे शहर में सट्टा खिला रहे हैं। सटोरिए गुपचुप तरीके से शहडोल नगर में सिंडीकेट तैयार कर क्रिकेट सट्टा खिलाने का काम रहें हैं। रात 11 बजे तक मोबाइल पर लगने वाले दांव का फुल पेमेंट अगले दिन दोपहर 12 बजे तक दोनों पार्टियों द्वारा करना अनिवार्य होता है। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश के बाहर रहते हुए कुख्यात सटोरिए फर्जी सिम के मोबाइल वाट्सप टेलीग्राम पर कोडवर्ड का इस्तेमाल कर सट्टे का खेल खेल रहें हैं। कोडवर्ड समझाने के लिए मोबइल पर एक दूसरा ग्रुप है, जिसमें रेट सहित अन्य जानकारी के लिए कोडवर्ड बताए जा रहे हैं। इस खेल कोडवर्ड के रूप में कई टीम के झंडे, कैप, टीशर्ट का कलर एवं टीम मालिक के नाम पर शुरू होने वाला अक्षर अहम भूमिका निभा रहे हैं। मैच में सट्टा 2 सेशन में लगता है। दोनों सेशन 10-10 ओवर के होते हैं। इन्हीं ओवरों में सट्टे का सारा खेल खेला जा रहा है।
हर बात पर लगते हैं betting
सटोरियों द्वारा मैच शुरू होने के बाद हर बात पर दांव ( betting ) लगाया जा रहा है। मैच शुरू होने के पहले कौन सी टीम टॉस जीतेगी, इस पर भी दांव लग रहे हैं। ओवर में कितने रन बनेंगे, कितने विकेट गिरेंगे, कौन आउट होगा और किस बॉल पर कितने रन बनेंगे।
ग्रुप एडमिन का अहम रोल
क्रिकेट सट्टे के गोरखधंधे में ग्रुप एडमिन द्वारा अहम रोल निभाया जा रहा है। मैच शुरू होने से पहले ही ग्रुप एडमिन दोनों टीमों की तय रेट लिस्ट ग्रुप में पोस्ट कर देते हैं। जिसके बाद ग्रुप के मेंबर अपनी-अपनी बोली लगाकर सट्टा बुक करना शुरू कर देते हैं। क 10 ओवर समाप्त होते हुए मोबाइल की मी चैटिंग एवरीवन डिलीट कर दी जाती है।
कल्याणपुर का उपसरपंच अवैध काम का सरगना
शहडोल शहर से जुडें ग्राम कल्याणपुर का उपसरपंच कोरेक्स बेचने का काम महिला पंच के साथ कर रहा है, एवं कल्याणपुर ग्राम के षासकीय जमीन बेचने व लोगों को गुमराह कर कब्जा करवाने का काम उपसरपंच के द्वारा किया जा रहा है। हजारो यूवां शहडोल से कल्याणपुर कोरेक्स खरीदने जाते है और कोरेक्स का नषा करते है, हजारों यूवाओं का जीवन अंधकार मय है आईपीयल सट्टा जोर-सोर से कल्याणपुर में चल रहा है। पूरे अपराधों की जानकारी बीट् प्रभारी व थाना कोतवाली को है, इसके बावजूद भी उपसरपंच बड़ा लल्लू पुलिस की
गिरफ्त से दूर है।
इनका कहना है
उपसरपंच के उपर कई गंभीर अपराध दर्ज है, आईपीएल सट्टा एवं कोरेक्स संबंधी अवैध काम उपसरपंच के द्वारा कराया जा रहा है। इसकी जानकारी आपके द्वारा मिली है जांच कराकर उचित कार्यवाही करेंगे।
–राघवेन्द्र तिवारी, नगर निरीक्षक, कोतवाली शहडोल
कल्याणपुर गांव का उपसरपंच यदि शासकीय जमीन बेचने व कब्जा करवाने का काम करवा रहा है ये गलत है जल्द से जल्द जांच करवाकर कठोर कार्यवाही करेंगे।
-द्विव्या सिंह, तहसीलदार, सोहागपुर