Betul Accident News: नागपुर भोपाल फोरलेन पर मुलताई के पास एक बड़ा हादसा हो गया उज्जैन में महाकाल से दर्शन कर लौट रहे महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो ने तीन पलटिया खा ली। इसके बाद उसमें बैठे श्रद्धालु घायल हो गए जिन्हें अस्पताल भेजा गया है दुर्घटना कितनी भीषण थी इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है की बोलेरो में तीन पलटी खाई और एक पेड़ और एक पोल भी धाराशाही हो गया।
घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार मुलताई के पास हाईवे पर मवेशी बैठे हुए थे मवेशियों को बचाने के चक्कर में चालक ने ब्रेक लगाए ब्रेक से वाहन अनियंत्रित हो गया और लगभग 100 मीटर घिसटने के बाद तीन पलटिया खाई बोलेरो की टक्कर से हाईवे पर लगे पाल और आधा दर्जन पेड़ छोटे पेड़ भी उखड़ गए हैं।
बताया जा रहा है कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। बताया जा रहा है कि एयर बैग खुलने के कारण सभी लोग सुरक्षित हैं। दुर्घटना होने के बाद आसपास के लोगों ने गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया।
Wild Animal Fight Video: 7 शेरनियों से अकेला भिड़ गया पानी का घोड़ा, कभी नहीं देखा होगा ऐसा नजारा
महाकाल दर्शन को गए थे उज्जैन (Betul Accident News)
गाड़ी में सवार महाराष्ट्र मोहड़ी निवासी प्रज्जवल गाय, गणेश आखिरो, फूलचंद वाडीवासने, भावेश डोंगरे, अमोल, आर्यन, देवदास ने बताया कि भंडारा निवासी अमोल वागरी गाड़ी चला रहा था। गाड़ी में 10 लोग सवार थे। सभी लोग काल महाकाल के दर्शन करने उज्जैन गए थे।
Wild Animal Video: रास्ता नहीं दिखा तो पहली मंजिल से कूद गया सांड, फिर जो हुआ आंखें फटी रह जाएंगी