Indore News : इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में हुई दुखद घटना को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बेहद गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री के कड़े रुख और निर्देशों के बाद प्रशासन ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर तत्काल प्रभाव से गाज गिरा दी है।
लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज
कलेक्टर शिवम वर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र का दायित्व संभालने वाले तीन प्रमुख जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई की है:
शालिग्राम सितोले (जोनल अधिकारी): तत्काल प्रभाव से निलंबित।
योगेश जोशी (सहायक यंत्री): तत्काल प्रभाव से निलंबित।
शुभम श्रीवास्तव (प्रभारी उपयंत्री, पीएचई): इन्हें तत्काल प्रभाव से सेवा से पृथक (Terminated) कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने अस्पताल में उपचाराधीन घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स पर ट्वीट कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी है। साथ ही मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रूपए सहायता राशि देने की घोषणा की है।
उच्च स्तरीय जांच समिति गठित
पूरे मामले की तह तक जाने के लिए प्रशासन ने तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया है। यह समिति आईएएस (IAS) नवजीवन पंवार के निर्देशन में कार्य करेगी।
समिति के अन्य सदस्यों में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर प्रदीप निगम और मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शैलेश राय शामिल हैं। यह टीम तकनीकी और चिकित्सकीय पहलुओं की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।