भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। रहवासियों के लिए यह समस्या लगातार जानलेवा साबित हो रही है। इसी क्रम में क्षेत्र में दूषित पानी पीने से एक और मौत का मामला सामने आया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह इस इलाके में अब तक की 28वीं मौत है, जिससे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ना लाजमी है।
ताजा मामले में भागीरथपुरा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक राजाराम बोरासी इस त्रासदी का शिकार हुए हैं। बताया जा रहा है कि दूषित पानी के सेवन से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। स्वास्थ्य में गिरावट आने और स्थिति गंभीर होने पर परिजनों ने उन्हें कल ही सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया था।
इलाज के दौरान हुई मौत
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था। हालांकि, तमाम प्रयासों के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और आज सुबह उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली। इस घटना के बाद से क्षेत्र में एक बार फिर शोक और भय का माहौल है। स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर रोष है कि समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो पा रहा है।
मालवा मिल मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार
दिवंगत राजाराम बोरासी की शव यात्रा उनके निज निवास स्थान से निकाली जाएगी। उनका निवास स्थान मकान नंबर 185, भागीरथपुरा है। परिजनों द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर 2:00 बजे मालवा मिल मुक्तिधाम पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। समाज के कई लोगों ने शिक्षक के निधन पर शोक व्यक्त किया है।