Bhopal News : मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आज मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित जल से हुई मौतों को ‘प्रशासनिक हत्या’ करार देते हुए आगामी विधानसभा सत्र और मुख्यमंत्री की दावोस यात्रा पर भी गंभीर सवाल खड़े किए।
भागीरथपुरा कांड: पीड़ितों को न्याय दिलाने पहुंचेंगे राहुल गांधी
इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से हुई मौतों पर दुख व्यक्त करते हुए सिंघार ने कहा कि यह कोई साधारण हादसा नहीं, बल्कि सरकारी तंत्र की घोर लापरवाही है। उन्होंने घोषणा की कि 17 जनवरी को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इंदौर पहुंचेंगे।
वे पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका दर्द साझा करेंगे और इस लड़ाई को निर्णायक मोड़ देंगे। सिंघार ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होने तक चुप नहीं बैठेगी।
बजट सत्र: कर्ज की ‘ब्रांडिंग’ पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस
आगामी बजट सत्र को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार कर्ज ले रही है, लेकिन यह पैसा किसानों की कर्जमाफी या जनकल्याण के बजाय सरकारी ब्रांडिंग और विज्ञापनों पर खर्च हो रहा है।
किसानों के मुद्दे: एमएसपी, खाद की किल्लत और अधूरी कर्जमाफी पर जवाब मांगा जाएगा।
जनविरोधी नीतियां: बेरोजगारी, महिला सुरक्षा और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर कांग्रेस सदन में सरकार की घेराबंदी करेगी।
दावोस यात्रा: ‘विदेशी निवेश’ के नाम पर छलावा?
मुख्यमंत्री की दावोस यात्रा पर तंज कसते हुए सिंघार ने कहा कि वहां अडानी और इंडियन ऑयल जैसी स्वदेशी कंपनियों के साथ समझौते किए जा रहे हैं। उन्होंने सवाल किया, “जब कंपनियां भारतीय हैं, तो एमओयू (MoU) के लिए स्विट्जरलैंड जाने की क्या जरूरत थी? क्या यह केवल विदेशी निवेश का भ्रम पैदा करने की कोशिश है?” उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि ‘बीमारू’ मध्यप्रदेश को ‘आत्मनिर्भर’ बनाने का रोडमैप आखिर क्या है?