भाईजान के घर में गूंजी किलकारियां, 58 साल की उम्र में अरबाज खान बने बेटी के पिता

बॉलीवुड के भाईजान और दंबग एक्टर सलमान खान के घर खुशियों ने दस्तक दे दी है। उनके छोटे भाई अरबाज खान की जिंदगी में खुशियों की लहर दौड़ गई है। 58 साल की उम्र में अरबाज खान एक बेटी के पिता बने हैं। उनकी पत्नी शूरा खान ने मुंबई के एक निजी अस्पताल में प्यारी सी बेटी को जन्म दिया।

मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं। खान परिवार में इस खबर के बाद से जश्न का माहौल है। अरबाज खान के पिता सलीम खान और भाई सलमान खान, सोहेल खान भी बेहद खुश हैं। परिवार के सदस्यों ने अस्पताल जाकर अरबाज और शूरा से मुलाकात की।

अरबाज की पत्नी शूरा खान ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए अपने फोटोज शेयर किये है और कैप्शन में लिखा, “ जस्ट बिंग अस”, इस पोस्ट पर बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं।

गौरतलब है कि अरबाज खान ने दिसंबर 2023 में मॉडल और फिटनेस ट्रेनर शूरा खान से शादी की थी। यह अरबाज की दूसरी शादी है। उनकी पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा से उन्हें एक बेटा अरहान खान है। अरबाज और मलाइका की शादी सन् 1998 में हुई थी, लेकिन ये शादी साल 2017 तक ही चली।

मलाइका ने साल 2002 में बेटे को जन्म दिया था। तलाक के बाद दोनों ने मिलकर बेटे की परवरिश की। कई बार दोनो को  एयरपोर्ट पर बेटे के साथ देखा गया है। तलाक के बाद भी मलाइका और अरबाज खान के बीच एक दोस्ताना रिश्ता है।

अब बेटी के जन्म के साथ अरबाज खान की जिंदगी में नई शुरुआत हुई है। फैंस सोशल मीडिया पर अरबाज और शूरा को बधाइयां देते हुए लिख रहे हैं — “उम्र मायने नहीं रखती, खुशी सबसे बड़ी बात है।” अभिनेता और फिल्म निर्माता अरबाज खान और शूरा खान की इस प्यारी जोड़ी को फैंस खूब प्यार दे रहे है।