Breaking News : भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए सीएम

Breaking News :मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कौन होगा मुख्यमंत्री ये तो साफ़ है लेकिन अब राजस्थान को लेकर भी सस्पेंस खत्म हो गया है। बता दें राजस्थान में भजनलाल शर्मा राज करेंगे। भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए सीएम। भाजपा आलाकमान ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया था। आज दोपहर तीनों नेता जयपुर पहुंचे, विधायकों संग बैठक की। आज दोपहर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने वसुंधरा राजे से वन टू वन मीटिंग की थी. उधर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी राजनाथ सिंह से फोन पर बात की थी।

Also Read – Gold Silver Price : सोने की कीमतों में फिर से आया उछाल, चांदी के भी बढ़े भाव, यहां जानें ताजा भाव

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने मोहन यादव और छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय को सीएम बनाकर सभी को चौंका दिया। अब माना जा रहा है कि राजस्थान में भी बीजेपी वसुंधरा राजे की तरह किसी नए चेहरे का चयन करेगी। वह नया फेस कौन होता है, इस पर जमकर कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि कैलाश चौधरी और सुनील बंसल का नाम भी राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री के लिए चल रहा है।