Bharat Band का बिहार में दिखा असर, INDIA ब्लॉक ने रोकी ट्रेन, सड़कें जाम कीं

Bharat Band: बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। इस बार विरोध की कमान संभाली है इंडिया ब्लॉक ने, जिसने चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे संशोधन के विरोध में राज्यभर में रेलगाड़ियां रोकीं और सड़कें जाम कर दीं।

इंडिया ब्लॉक में शामिल प्रमुख विपक्षी दलों का आरोप है कि मतदाता सूची में संशोधन के नाम पर केंद्र और चुनाव आयोग राजनीतिक रूप से प्रेरित कार्रवाई कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य विपक्षी मतदाताओं को बाहर करना और सत्ता पक्ष को लाभ पहुंचाना है।

Bharat Band: राज्यभर में विरोध, रेल और सड़क यातायात प्रभावित

इंडिया ब्लॉक के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न जिलों में प्रदर्शन करते हुए रेल पटरियों पर धरना दिया और मुख्य सड़कों पर टायर जलाकर चक्का जाम किया।

हाजीपुर में गांधी सेतु को ब्लॉक किया गया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित रहा।

सोनपुर में RJD विधायक मुकेश रोशन के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे।

जहानाबाद में RJD की छात्र इकाई ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया, जिससे कई ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा।

Bharat Band: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की अगुवाई में विशाल मार्च

इस आंदोलन को और मजबूती तब मिली जब लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना में विरोध मार्च का नेतृत्व किया।
सुबह 10 बजे शुरू हुए इस मार्च में कार्यकर्ता गोलंबर स्थित इनकम टैक्स ऑफिस से लेकर चुनाव आयोग कार्यालय तक पहुंचे और जमकर नारेबाज़ी की।

Bharat Band: समर्थन में कई दल और संगठन

इंडिया ब्लॉक के तहत आने वाले दल — राजद, कांग्रेस, वाम दल, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) और स्वतंत्र विधायक पप्पू यादव — सभी ने इस आंदोलन का समर्थन किया है। साथ ही, किसान संगठनों और श्रमिक यूनियनों ने भी समर्थन जताया है, क्योंकि यह विरोध भारत बंद और नए श्रम संहिता के खिलाफ राष्ट्रव्यापी हड़ताल के साथ मेल खा रहा है।

विरोध प्रदर्शनों के चलते कई क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। हाजीपुर, सोनपुर और जहानाबाद जैसे संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन कई स्थानों पर यातायात और रेल सेवाएं ठप रहीं।