भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति मंडला की बैठक संपन्न

प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा ओर मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह रहे शामिल

पवन पाठक/पन्ना – भारतीय जनता पार्टी के जिले के मीडिया प्रभारी दुर्गेश शिवहरे ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी पन्ना की जिला कार्यसमिति की बैठक 26 जनवरी को आयोजित हुई, इस बैठक में बूथ प्रबंधन प्रणाली ,ग्रामीण निकाय जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण ,नगरी निकाय जनप्रतिनिधि प्राशिक्षण, फोटो निर्वाचन नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण वर्ष,सुशासन दिवस एवं मन की बात कार्यक्रम, सरल पोर्टल सोशल मीडिया एवं आईटी सेल प्रभारी ,शक्ति केंद्र मॉनिटरिंग,परीक्षा पर चर्चा , के साथ ही युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, अखिल अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा, सुघोष कार्यक्रम अनुसूचित जनजाति मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा हुई ।

इस बैठक में में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जी शामिल रहे,उन्होंने यहां पर पन्ना प्रमुख की उपयोगिता बताई और कहा कि अब आने वाले चुनाव का बिगुल बज चुका है आप सभी लोग कमर कस ले इस महासंग्राम मै अपनी सहभागिता के लिए , श्री शर्मा ने कहा कि हमारा लक्ष्य अंतिम बूथ तक संघटन ऐप के माध्यम से जाना है ओर हमने वो लक्ष्य प्राप्त कर लिया है ,श्री शर्मा ने कहा कि देश का विकास यदि हुआ तो वो मोदी जी के कारण भारत अपने काल से गुजर रहा है,गरीब कल्याण की योजनाओ के कारण ही भा जा पा मध्यप्रेश में पुनः सरकार बनाएगी इसके आलवा उन्होंने संगठनात्मक विषयों से अवगत कराया, बैठक को सम्बोधित करते हुए लोकप्रिय विधायक श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह जी ने कहा कि सरकार केवल कार्यकर्ता की इच्छा शक्ति से बनती है ओर आज हमारा कार्यकर्ता इतना मजबूत हो चुका की आने वाले चुनाव मै तीनों विधानसभा में हमारी जीत सुनिशचित है,ओर इन्हीं कार्यकर्ताओ की दम पर हम विधानसभा मै 200 का लक्ष्य पूरा करेंगे ।

मंच पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रामबिहारी चौरसिया, विधायक श्री प्रहलाद लोधी, उमेश कुमार शुक्ला, श्री मती मीना राजे,श्री मती मीना पांडे श्री जय प्रकाश चतुर्वेदी,श्री सतानद गौतम श्री बबलू पाठक श्री संतोष यादव , पूर्व विधायक गोरेलाल जी ,श्री राजेश वर्मा,श्री विवेक मिश्रा श्री दीपेंद्र सिंह,इसके अलावा समस्त जिला पदाधिकारी ओर समस्त कार्य समिति सदस्य शामिल रहे ,।। दुर्गेश शिवहरे जिला मीडिया प्रभारी पन्ना