भारती सिंह अस्पताल से हुई डिस्चार्ज, पति हर्ष और बेटे गोला के साथ ‘काजू’ को लेकर लौटीं घर

Bharti Singh Discharged: : मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह अपने दूसरे बेटे के जन्म के बाद अस्पताल से घर लौट आई हैं। 19 दिसंबर को भारती ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था, जिसे प्यार से उन्होंने ‘काजू’ नाम दिया है। करीब पांच दिन अस्पताल में बिताने के बाद 24 दिसंबर को उन्हें छुट्टी मिल गई है। इस मौके पर उनके पति हर्ष लिंबाचिया और बड़ा बेटा ‘गोला’ (लक्ष्य) उन्हें लेने अस्पताल पहुंचे थे।

अस्पताल से बाहर आते वक्त भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया काफी खुश नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि भारती ने एक बार फिर अपने चिर-परिचित मजाकिया अंदाज में पैपराजी से बातचीत की। जब फोटोग्राफर्स ने उनसे बच्चे की सेहत के बारे में पूछा, तो भारती ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया।

‘काजू अब पक गया है’

अस्पताल से निकलते वक्त भारती सिंह ने मीडिया के कैमरों का अभिवादन किया। पैपराजी ने जब उनसे पूछा कि ‘काजू कैसा है?’, तो भारती ने अपने ह्यूमरस अंदाज में कहा, ‘काजू अब पक गया है और अब हम उसे घर ले जा रहे हैं।’ इस दौरान हर्ष लिंबाचिया ने भी बताया कि बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है। उन्होंने पैपराजी को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया और वादा किया कि वे जल्द ही ‘काजू’ का चेहरा सभी को दिखाएंगे।

“काजू अब पक गया है और अब वो काजू को घर ले जा रही हैं।” — भारती सिंह

फैंस ने की सादगी की तारीफ

भारती और हर्ष के अस्पताल से निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में भारती का बड़ा बेटा गोला गाड़ी में बैठा नजर आया। भारती के फैंस उनके इस सहज व्यवहार की खूब तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि भारती बिना किसी स्टारडम के नखरे दिखाए पैपराजी से बहुत प्यार से मिलती हैं।

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘भारती दीदी कितनी प्यारी हैं, वो कितने प्यार से पैप्स से बात करती हैं।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये इकलौती इंसान हैं जिससे शायद कोई नफरत नहीं कर सकता। न कोई ड्रामा, न कोई नखरे।’ गौरतलब है कि भारती सिंह ने 19 दिसंबर को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था, जिसके बाद से ही उनके परिवार और फैंस में खुशी की लहर है।