कॉमेडियन भारती सिंह एक बार फिर अपनी हिम्मत और काम के प्रति समर्पण को लेकर चर्चा में हैं। 19 दिसंबर 2025 को अपने दूसरे बेटे ‘काजू’ को जन्म देने के महज 19 दिन बाद भारती काम पर वापस लौट आई हैं।
भारती को ‘लाफ्टर शेफ’ के सेट पर स्पॉट किया गया, जहाँ उन्होंने न केवल पैपराजी का अभिवादन किया, बल्कि मिठाई बांटकर अपनी खुशी भी साझा की।
सेट पर दिखा भारती का खास अंदाज
काम पर वापसी के पहले दिन भारती सिंह ग्रे कलर के सूट और ऑरेंज पैंट में काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं। उन्होंने अपने लुक को ड्यूई मेकअप और साइड पार्टेड हेयरस्टाइल के साथ पूरा किया था। हमेशा की तरह भारती के चेहरे पर वही पुरानी मुस्कान और एनर्जी देखने को मिली। सेट पर पैपराजी से बात करते हुए भारती ने मजाकिया अंदाज में कहा, “मुझे किशमिश चाहिए थी, लेकिन काजू आ गया!”
इस पर जब एक फोटोग्राफर ने मजाक में कहा कि “दोबारा कोशिश कर लेना,” तो भारती ने अपनी हाजिरजवाबी से सबको लोटपोट कर दिया। उन्होंने हंसते हुए कहा, “क्या मैं बस यही करती रहूँ?”
मदरहुड और काम के बीच तालमेल
भारती सिंह अपने काम को लेकर कितनी गंभीर हैं, यह पहली बार नहीं दिखा है। 2022 में जब उनके पहले बेटे ‘गोला’ (लक्ष्य) का जन्म हुआ था, तब भी वह चंद दिनों के भीतर ही सेट पर लौट आई थीं। हालाकि, भारती ने अपने व्लॉग्स में यह स्वीकार किया कि दूसरी बार मां बनने के बाद वह काफी इमोशनल हो गई थीं और अक्सर छोटी बातों पर रो पड़ती थीं, लेकिन पति हर्ष लिंबाचिया ने उन्हें पूरी तरह संभाला।
भारती और हर्ष का सफर
भारती और लेखक हर्ष लिंबाचिया की शादी 2017 में हुई थी। यह जोड़ा टीवी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक है। 2022 में गोला के आने के बाद अब 2025 में काजू के जन्म ने उनके परिवार को पूरा कर दिया है। भारती न केवल टीवी शो होस्ट कर रही हैं, बल्कि अपने यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए भी फैंस से लगातार जुड़ी रहती हैं।