भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एकबार फिर दोनों आमने-सामने आ चुके है। कलेक्टर और विधायक दोनो एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज करवाने के लिए थाने में आवेदन देने पहुंच गए है।
आपको बता दें कि इससे पहले विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा के रवैये पर भाजपा संगठन ने उन्हें भोपाल बुलाकर तलब किया था और उन्हें समझाइश देते हुए कहा था कि- “आपका व्यवहार पार्टी लाइन के विपरीत है, इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं होगा।”
ये वहीं मामला है जब भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और भाजपा विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह के बीच जोरदार बहस हो गई थी। विधायक उस दौरान किसानों की खाद की कमी को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों के समर्थन में धरना दे रहे थे। इस दौरान विधायक कुशवाह ने कलेक्टर को मुक्का मारने की कोशिश की। इनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो हुआ। जिसे संगठन ने बड़ी गंभीरता से लिया।
ये विवाद कलेक्टर के सरकारी आवास के गेट पर ही हुआ था। खाद की समस्या पर चर्चा के दौरान कलेक्टर ने विधायक को उंगली दिखाते हुए औकात में रहने की नसीहत दी, जिससे विधायक भड़क गए। विधायक कुशवाह ने इसके बाद कलेक्टर को मुक्का मारने की कोशिश करते हुए कहा – “तू मुझे जानता नहीं है…।” इस पर कलेक्टर ने कहा कि – “मैं रेत चोरी नही होने दूंगा,” इस पर विधायक ने आईएएस अफसर को ही सबसे बड़ा चोर कह दिया था।
ये हंगामा इतना बढ़ गया था कि भिंड में IAS संगठन ने विधायक के रवैये को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था। शहर में कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विधायक का विरोध दर्ज कराया था। जिसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने उन्हें तलब किया था। हालाकि भोपाल से लौटने के बाद विधायक के तेवर भी नरम पड़ गए थे, लेकिन मामला एक बार फिर उसी वजह से गरमा गया।
भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सिटी कोतवाली थाने में विधायक के द्वारा किए गए बर्ताव को लेकर उन पर कार्यवाही करने की मांग करते हुए आवेदन दिया है। इसकी जानकारी जैसे ही विधायक को मिली तो वो भी थाने पहुंचे और उन्होंने भी कलेक्टर के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए आवेदन दे डाला।