छठ महापर्व में लीन भोजपुरी इंडस्ट्री, अक्षरा सिंह से लेकर मनीषा रानी ने शेयर की खरना की तस्वीरें

उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में मनाये जाने वाले आस्था के महापर्व छठ को बड़ी श्रद्दा और नियमों से मनाया जा रहा है। 25 अक्टूबर से छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है। भोजपुरी इंडस्ट्री से लेकर कई फिल्मीं सितारे छठी मैय्या की भक्ति में लीन नजर आ रहे है।

भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह, नेहा मर्दा से लेकर मनीषा रानी ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर छठ पूजा की तस्वीरें शेयर की है। अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर छठ पर्व की बधाई देते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की है। एक्ट्रेस खरना मनाती हुई नजर आ रही है। फोटोज़ में अक्षरा सिंह पीली साड़ी में बेहद सुंदर लग रही है। सादगी भरे अंदाज में अक्षरा सिंह चूल्हे पर खरना बना रही है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा – उपवास की तपस्या, गुड़-चावल की मिठास — यही तो है खरना।

वहीं टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा ने भी छठ महापर्व पर पति और परिवार के साथ प्यारी सी तस्वीरें शेयर करके फैंस को छठ पूजा की बधाई दी। एक्ट्रेस ने पर्पल साड़ी पहनी है और उन्होंने नाक से लेकर मांग तक लाल सिंदूर लगाया। नेहा ने कैप्शन में लिखा – “ सूर्य की दिव्य ऊर्जा और परंपरा की शक्ति के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.”

वहीं मनीषा रानी भी छठी मैया की भक्ति में डूबी नजर आ रही है। मनीषा ने तस्वीरें शेयर करके फैंस को शुभकामनाएं दी है। मनीषा ने ऑरेंज और ग्रीन कॉम्बिनेशन वाली बेहद सुंदर साड़ी पहनी। इस दौरान मनीषा सूर्य को अर्घ्य देते हुए नजर आ रही है। कैप्शन में मनीषा रानी ने लिखा – ” ये फेस्टिवल नहीं इमोशन है हम बिहारियों के लिए, जय छठी मैया।” 

वहीं भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे भी छठी मैय्या की भक्ति में डूबी नजर आई। एक्ट्रेस ने पीली साड़ी के साथ नाक से लेकर सिर तक सिंदूर लगाया। आम्रपाली ने अपनी तस्वीरें शेयर करके सभी को छठा पूजा की शुभकामनाएं दी। एक्ट्रेस ने लिखा – सब कहु के “छठ पूजा” के अत्यंत शुभकामना एवं बधाई,
छठी मैया के कृपा हमेशा बनल रहो, जय छठी मैया।

वहीं एक्ट्रेस काजल राघवानी ने भी लाल साड़ी पहनकर मंदिर के सामने बैठी हुई अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की। साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में फैंस को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी। काजल ने लिखा – आप सभी को छठ के इस महापर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। जय छठी मइयाँ सबकी मनोकामनाए पूर्ण करें सबको स्वस्थ रखें और हमेशा ख़ुश रखें जय छठी मइयाँ।