भोजपुरी फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता और गायक पवन सिंह को जान से मारने की धमकी मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खुद को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताने वाले एक शख्स ने फोन कॉल और व्हाट्सएप के जरिए उन्हें धमकाया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पवन सिंह की टीम ने मुंबई पुलिस से संपर्क किया है।
पवन सिंह के मैनेजर नीरज सिंह ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई है।
पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, धमकी देने वाले ने पवन सिंह से न केवल रंगदारी की मांग की है, बल्कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ किसी भी मंच पर न दिखने की चेतावनी भी दी है।
सलमान खान से जुड़ी धमकी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कॉलर ने पवन सिंह को स्पष्ट रूप से हिदायत दी है कि वे सलमान खान के साथ दोबारा स्टेज शेयर न करें। धमकी देने वाले ने कहा कि अगर उन्होंने ऐसा किया, तो उनका हाल भी पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला जैसा कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि हाल ही में पवन सिंह एक शो के दौरान सलमान खान के साथ नजर आए थे।
धमकी भरे संदेश में लिखा गया, ‘पवन सिंह बहुत बड़ा हीरो बनता है… उसकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।’ आरोपी ने यह भी कहा कि सलमान खान के साथ मंच साझा करना पवन सिंह का आखिरी मौका था, और अब यह सिर्फ एक सपना बनकर रह जाएगा।
बबलू नाम के शख्स ने दी धमकी
शिकायत में बताया गया है कि धमकी देने वाले शख्स ने अपना नाम ‘बबलू’ बताया है और खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा कहा है। अपनी धमकियों को पुख्ता करने के लिए उसने बिहार के नेताओं उपेंद्र कुशवाहा और पप्पू यादव का भी जिक्र किया। उसने मैसेज में लिखा कि अगर पवन सिंह को शक हो, तो वे इन नेताओं से पूछ लें कि लॉरेंस बिश्नोई कौन है।
लगातार आ रहे कॉल और मैसेज से परेशान होकर पवन सिंह के मैनेजर ने पुलिस की शरण ली. उन्होंने बताया कि आरोपी लगातार बड़ी रकम की मांग कर रहा है और जान से मारने की धमकियां दे रहा है। इस घटना के बाद अभिनेता की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।
पुलिस जांच में जुटी
ओशिवारा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की टेक्निकल टीम उन नंबरों को ट्रेस करने में जुट गई है, जिनसे कॉल और व्हाट्सएप मैसेज आए थे। लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आने के कारण पुलिस इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है। पवन सिंह की टीम ने पुलिस प्रशासन से तत्काल अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराने की मांग भी की है।
यह पहली बार नहीं है जब किसी कलाकार को लॉरेंस गैंग के नाम पर धमकी मिली हो, लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री के इतने बड़े स्टार को सीधे तौर पर निशाना बनाए जाने से फिल्म जगत में हड़कंप मच गया है।