‘भूल चूक माफ’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, पहले विकेंड में की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

‘भूल चूक माफ’ : राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को विवादो से निकलने के बाद बीते शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज कर दिया गया। अब फिल्म को लेकर अच्छी और दमदार अपडेट्स सामने आ रही है। फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई उम्मीद से बेहतर मिली। सोमवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन किया है।

आपको बता दें कि फिल्म की रिलीज ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की वजह से टाली जा रही थी। फिल्म के मेकर्स के बीच काफी विवाद भी सामने आया। जिसे लेकर ये माना जा रहा था कि फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाएगी। लेकिन ‘भूल चूक माफ’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर सबको सरप्राईज करना शूरू कर दिया। फिल्म ने वीकेंड मे दमदार कलेक्शन किया।

पहले वीकेंड में की दमदार कमाई

सूत्रो के अनुसार फिल्म ने पहले ही दिन 7 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। साथ ही वीकेंड मे एक बड़े जंप के साथ संडे तक कमाई का आंकड़ा 11 करोड़ के पार चला गया। आपको बता दें कि बॉक्स ऑफिस में अपने पहले वीकेंड में फिल्म ने 28.71 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन कर लिया है।

वहीं बात करे सोमवार की तो फिल्मो को सबसे बड़ा खतरा मंडे को ही होता है। क्योंकि हफ्ते का पहला दिन होने की वजह से लोग थिएटर कम जाते है। जिससे फिल्मों की कमाई में गिरावट आती है। लेकिन ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार ‘भूल चूक माफ’ ने मंडे को भी टेस्ट सॉलिड आकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने मंडे को 5 करोड़ के आसपास कमाई की है। यानी शुक्रवार के मुकाबले फिल्म की कमाई में केवल 35%  से भी कम गिरावट आई है। जो संकेत देती है कि फिल्म इस हफ्ते भी दमदार कलेक्शन करने को तैयार है।

तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि ‘भूल चूक माफ’ लगभग 50 करोड़ की लागत से बनी है। फिल्हाल 4 दिन के अंदर ही फिल्म 33 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि दूसरे वीकेंड में जंप के साथ फिल्म ‘भूल चूक माफ’ बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है।