केसरी बैराज परियोजना का भूमि पूजन कार्य संपन्न हुआ

9 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत से बनने वाले केसरी बैराज का विधायक श्रीमती लीना जैन ने किया भूमि पूजन

मुकेश चतुर्वेदी/गंज बासौदा- आज किसानों के हितेषी जन जन के नेता श्री शिवराज सिंह जी चौहान के आशीर्वाद से जल संसाधन विभाग से स्वीकृत केसरी बैराज लागत 9 करोड़ 13 लाख का भूमि पूजन गंजबासौदा ग्यारसपुर की विधायक श्रीमती लीना जैन के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ इस बैराज से ग्राम केसरी बैराज आकाडोडा केवटन नदी पर बनेगा इसकी ऊंचाई 25 फीट एवं लंबाई 350 लगभग मीटर होगी,इस बैराज से आकाडोढा, छिपनी, खुरसैनी, खरपरी, कांचरोद, कथरी, नेगमा पिपरिया, सियारी, डाबर, ककरावदा, बसरिया, बरखेड़ा, डफरयाई, सनाई, ग्रामों मैं बैराज बनने के बाद सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था हो जाएगी

इस मौके पर सिंचाई विभाग के ई ई एसडीओ एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ जन श्री प्रभात शर्मा श्री राज रघुवंशी श्री देवी सिंह रघुवंशी श्री रामनारायण मीणा डॉ राजेश शर्मा श्री राम कुशवाहा जी श्री रवि महाराज श्री संजय श्रीवास्तव श्री रामकरण अहिरवार श्री शुभम दांगी श्री राहुल कटारिया श्री मोनू जैन श्री माखन प्रजापति श्री दिलीप रघुवंशी श्री प्रशांत रघुवंशी श्री पुष्पेंद्र रघुवंशी श्री सुनील जैन चार्ली श्री भोला मीणा श्री निर्भय रघुवंशी श्री देवेंद्र रघुवंशी सनाई श्री महेश रघुवंशी डफर याय बड़ी संख्या में लाभान्वित ग्राम वासी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए