Bhopal Air Show: राजधानी भोपाल में शनिवार सुबह 10.45 बजे से पुराने भोपाल में जाम लग गया। भारतीय वायुसेना के 91 स्थापना दिवस पर एयर शो देखने पहुंचे लोगों ने यहां-वहां वाहन पार्क कर दिए। करीब ढाई घंटे से ज्यादा समय तक वाहन जाम में फंसे रहे। बोट क्लब से लेकर वर्धमान पार्क, भारत भवन, खुशबू पार्क की मुख्य सड़क, पॉलिटेक्निक, और रेतघाट पर करीब ढाई घंटे से अधिक तक वाहन रेंगते रहे। इस दौरान पुलिस एवं फायर ब्रिगेड के वाहन भी फंसे नजर आए। स्थिति यह थी कि लोग पैदल भी नहीं चल पा रहे थे।
वायु सेवा स्थापना दिवस (Indian Air Force Day 2023) पर आयोजित हुए एयर शो को देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंंचे. भोपाल के वीआईपी रोड के अलावा जिसको जहां मौका मिला उसने वहां पहुंचकर अपनी जगह बना ली. पुराने के साथ साथ नए शहर के बाजारों से भीड़ गायब थी, क्योंकि सभी एक ही जगह पर एकत्र हो गए थे और वह जगह थी भोपाल का बड़ा तालाब. हालांकि पुलिस ने एक दिन पहले ही इस आयोजन को लेकर बड़ी तैयारी की थी लेकिन कार्यक्रम खत्म होने के बाद सब कुछ पुलिस के कंट्रोल के बाहर हो गया.
बता दें नए शहर और पुराने भोपाल शहर को जोड़ने वाले पुल और सड़क पर बड़ी संख्या में लोगो के आने से जाम लग गया और लोग घंटो इस जाम में फंसे रहे. इतना ही नही एयर शो देखने आए कई लोग उमस और गर्मी के कारण बेहोश हो गए. बता दें कि भोपाल के अलावा आस पास के जिलों से भी लाखों की संख्या में लोग यहां आ गए थे, हालांकि भारतीय वायु सेवा का एयर शो पूरी तरह से सफलतापूर्वक आयोजित हुआ. लेकिन इतनी तादाद में लोगों के आने से एयर शो खत्म होने के बाद पुराने भोपाल में बनी जाम की स्थिति बन गई. मोती मस्जिद स्क्वायर पर भीड़ में लोगों के साथ साथ वीआईपी काफिले भी फंस गए.
एयर शो देखने आई भीड़ बेतरतीब ढंग से वाहनों को पार्क करती रही। वीआईपी रोड, कमला पार्क, शीतल दास की बगिया के आस पास इक्का-दुक्का ही पुलिसकर्मी नजर आ रहे थे। जिसे जहां जगह मिली, वह वहां वाहनों को पार्क कर रहा था। हालात यह बन गए थे कि बीआरटीएस कारीडोर से लेकर मुख्य सड़क के दोनों ओर हजारों की संख्या में वाहन फंस गए। दोपहर करीब डेढ़ बजे तक यहां जाम के हालत बने हुए हैं। पॉलीटेक्निक चौराहा से लेकर वीआईपी रोड तक खचाखच वाहन फंसे हुए हैं।