भोपाल गोमांस तस्करी: अरब देशों में सप्लाई और चीन भेजी जाती थीं हडि्डयां, ड्राइवर को एक ट्रिप के 15 हजार

भोपाल में पुलिस मुख्यालय (PHQ) के सामने 17 दिसंबर की रात पकड़े गए 26 टन गोमांस के मामले में जांच का दायरा अब अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच गया है। पुलिस की पूछताछ में एक बड़ा खुलासा यह हुआ है कि अवैध रूप से काटे गए पशुओं का मांस अरब देशों में सप्लाई किया जाता था, जबकि उनकी हडि्डयां चीन भेजी जाती थीं। इस मामले में मुख्य आरोपी और स्लॉटर हाउस संचालक असलम कुरैशी उर्फ चमड़ा पुलिस रिमांड पर है।

सूत्रो के मुताबिक बताया जा रहा है कि दो अलग-अलग अधिकारियों ने असलम से करीब 16 घंटे तक पूछताछ की है। जांच अधिकारियों के अनुसार, असलम लगातार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। उसने बरामद मांस को अपना मानने से इनकार करते हुए कहा कि माल की पैकिंग केवल उसके स्लॉटर हाउस में हुई थी, लेकिन यह मांस आगरा की एक प्रतिष्ठित एग्रो फूड कंपनी का था। पुलिस ने अब उसके बिजनेस पार्टनर्स और करीबी गुर्गों की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है।
ड्राइवर को मिलते थे 15 हजार, चीन तक नेटवर्क
पुलिस की जांच में ट्रक ड्राइवर शोएब ने भी अहम जानकारी दी है। शोएब ने स्वीकार किया है कि उसे एक ट्रिप के लिए 10 से 15 हजार रुपए मिलते थे। हालांकि, उसने दावा किया कि उसे कंटेनर के भीतर गोमांस होने की जानकारी नहीं थी।
वहीं, असलम के नेटवर्क के तार चीन से भी जुड़े होने के संकेत मिले हैं। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि माल शिपिंग कंटेनरों के जरिए मुंबई भेजा जाता था और वहां से गल्फ देशों में सप्लाई होता था। असलम का कारोबार बिहार, बेंगलुरु, हैदराबाद और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भी फैला हुआ है।
नगर निगम की भूमिका पर सवाल और कार्रवाई
इस पूरे प्रकरण में नगर निगम प्रशासन की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। जिंसी स्थित जिस स्लॉटर हाउस में गायों का वध किया गया, वहां से मांस बाहर ले जाने की अनुमति नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी के पत्र के आधार पर मिली थी। जांच में सामने आया है कि स्लॉटर हाउस शुरू करने का प्रस्ताव परिषद में लाए बिना ही अनुमति दे दी गई थी।
लापरवाही सामने आने पर संभागायुक्त संजीव सिंह ने वेटनरी डॉक्टर बेनी प्रसाद गौर को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा स्लॉटर हाउस में तैनात वसीम खान, सलीम खान, राजा खान और अन्य कर्मचारियों को भी निलंबित किया गया है। पुलिस ने नगर निगम कार्यालय से वर्ष 2014-15 से अब तक के टेंडर और अनुमति पत्र जब्त कर लिए हैं।
दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा: मंत्री सारंग
मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्री विश्वास सारंग ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि गोकशी के मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

“यदि गोमाता की कटाई सिद्ध होती है तो इसे सामान्य अपराध नहीं, बल्कि हत्या जैसा गंभीर अपराध मानते हुए दोषियों के खिलाफ कठोरतम दंड दिया जाएगा। सरकार की मंशा साफ है कि ऐसी कार्रवाई हो जो भविष्य के लिए नजीर बने।” — विश्वास सारंग, मंत्री

फिलहाल मुख्य आरोपी असलम और ड्राइवर शोएब 25 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर हैं और एसीपी उमेश तिवारी के नेतृत्व में उनसे पूछताछ जारी है।