भोपाल: धर्मेंद्र के जन्मदिन पर फैन की अनोखी श्रद्धांजलि, दिनभर फ्री ऑटो चलाकर कर रहे सेवा

बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का आज 90वां जन्मदिन है। इस मौके पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में उनके फैंस ने उन्हें एक अनोखे अंदाज में याद किया। शहर के एक ऑटो चालक और धर्मेंद्र के जबर्दस्त प्रशंसक कैलाश रैकवार ने अपने हीरो के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए पूरे दिन मुफ्त ऑटो चलाने का फैसला किया है।

कैलाश रैकवार सुबह 7 बजे से ही अपनी ऑटो लेकर सड़कों पर निकल पड़े। उन्होंने तय किया कि वे शाम तक किसी भी सवारी से एक रुपया भी किराया नहीं लेंगे। कैलाश का कहना है कि यह सेवा उनके आदर्श धर्मेंद्र जी के प्रति उनकी सच्ची श्रद्धांजलि है।

फैन क्लब के जरिए सालों से मना रहे जश्न

भोपाल में धर्मेंद्र की दीवानगी का आलम यह है कि यहां उनके नाम पर ‘धर्मेंद्र एक अनमोल रत्न इंटरनेशनल फैंस क्लब’ और ‘गजब धरम जी फैंस क्लब’ सक्रिय हैं। ऑटो चालक कैलाश पिछले 20 वर्षों से इन क्लबों के माध्यम से धर्मेंद्र का जन्मदिन मनाते आ रहे हैं। उनका दावा है कि उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी अभिनेत्री हेमा मालिनी तक भी पहुंचती है।

नई फिल्मों और ‘शोले’ का भी जश्न

कैलाश ने बताया कि जब भी धर्मेंद्र या उनके परिवार के किसी सदस्य की नई फिल्म रिलीज होती है, तो वे अपने साथियों के साथ जश्न मनाते हैं। इसी साल अगस्त में ऐतिहासिक फिल्म ‘शोले’ के 50 साल पूरे होने पर भी उन्होंने विशेष कार्यक्रम आयोजित किया था। गौरतलब है कि शोले 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी।

24 नवंबर को दुनिया को कहा था अलविदा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता धर्मेंद्र पिछले कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों से संघर्ष कर रहे थे। 10 नवंबर को सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया।

हालाकि, 12 नवंबर को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था और डॉक्टरों ने घर पर ही देखभाल की सलाह दी थी। इसके बाद 24 नवंबर को उनका निधन हो गया था। आज उनके 90वें जन्मदिन पर फैंस उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं।