भोपाल को नए साल की सौगात: जनवरी से शुरू होगा निशातपुरा स्टेशन, मालवा और सोमनाथ एक्सप्रेस का हॉल्ट तय

Bhopal News : नए साल में राजधानी भोपाल के रेल नेटवर्क को एक नई ताकत मिलने वाली है। लंबे इंतजार के बाद निशातपुरा रेलवे स्टेशन को जनवरी में यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा।

रेलवे ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि यह स्टेशन शहर के चौथे प्रमुख स्टेशन के रूप में काम करेगा, जिससे भोपाल, रानी कमलापति और संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर बढ़ता दबाव कम होगा।

शुरुआती चरण में यहां जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस और मालवा एक्सप्रेस को हॉल्ट दिया जाएगा। इस स्टेशन के शुरू होने से पुराने भोपाल के करोंद, लालघाटी, गांधी नगर, अयोध्या नगर और आनंद नगर जैसे इलाकों में रहने वाले लाखों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। अब उन्हें ट्रेन पकड़ने के लिए शहर के ट्रैफिक से जूझते हुए मुख्य स्टेशन तक नहीं जाना पड़ेगा।

भोपाल स्टेशन का बोझ होगा कम

निशातपुरा स्टेशन के शुरू होने का एक बड़ा फायदा ट्रेनों के परिचालन में लगने वाले समय की बचत है। मालवा और ओवरनाइट एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनें, जिन्हें भोपाल स्टेशन पर इंजन की दिशा बदलने के लिए रुकना पड़ता है, उन्हें अब इसकी जरूरत नहीं होगी।

अगर इन ट्रेनों का हॉल्ट निशातपुरा में कर दिया जाता है, तो इंजन की दिशा बदले बिना उन्हें सीधे इंदौर, उज्जैन और रतलाम की ओर रवाना किया जा सकेगा। इस प्रक्रिया में लगने वाला करीब 30 मिनट का समय बचेगा, जिससे ट्रेनों का संचालन सुगम होगा और यात्रियों की यात्रा में देरी भी कम होगी।

कई और ट्रेनों को मिल सकता है हॉल्ट

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, भविष्य में निशातपुरा स्टेशन पर कई और महत्वपूर्ण ट्रेनों को ठहराव देने की योजना है। इस सूची में जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस, अजमेर-हैदराबाद एक्सप्रेस, इंदौर-हावड़ा, इंदौर-राजेंद्र नगर, विंध्याचल और राज्यरानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा, भोपाल-बीना मेमू और झांसी-इटारसी पैसेंजर को भी यहां हॉल्ट मिल सकता है, जिससे स्थानीय यात्रियों को लाभ होगा।

“निशातपुरा स्टेशन का ज्यादातर काम पूरा हो चुका है और अंतिम परीक्षण जारी हैं। नव वर्ष में इसे शुरू करने की तैयारी है। मालवा एक्सप्रेस और जबलपुर-वरावल (सोमनाथ) एक्सप्रेस का हॉल्ट नोटिफाई किया जा चुका है। इससे भोपाल स्टेशन का कंजेशन कम होगा और ऑपरेशन आसान बनेगा।” — सौरभ कटारिया, सीनियर डीसीएम, भोपाल रेल मंडल

अधिकारियों ने यह भी संकेत दिए कि यात्रियों की मांग और ट्रैफिक लोड के आधार पर भविष्य में और ट्रेनों के हॉल्ट बढ़ाए जाएंगे।

NSG-3 कैटेगरी का होगा स्टेशन

निशातपुरा स्टेशन को NSG-3 (गैर-उपनगरीय ग्रेड-3) कैटेगरी में रखा गया है, जिसके तहत यहां यात्री सुविधाओं को अपग्रेड किया जा रहा है। स्टेशन परिसर में पार्किंग, टिकटिंग काउंटर, यात्री प्रतीक्षालय और सुरक्षा व्यवस्था का काम अंतिम चरण में है।

भोपाल मुख्य स्टेशन से इसकी दूरी महज दो किलोमीटर है, जिससे कनेक्टिविटी भी बेहतर रहेगी। इस स्टेशन के शुरू होने से भोपाल आउटर पर ट्रेनों को बेवजह खड़ा रखने की समस्या भी काफी हद तक खत्म हो जाएगी।