भोपाल, इंदौर और ग्वालियर एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, एयरपोर्ट्स की सुरक्षा बढ़ाई

भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी विशाल शर्मा ने बताया कि कल 18 जून मंगलवार दोपहर को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारिक ई-मेल पर एयरपोर्ट को बम से उड़ानें की धमकी मिली है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और चेकिंग लेयर्स भी बढ़ा दिए गए है। वहीं अभी तक एयरपोर्ट की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

इंदौर-ग्वालियर एयरपोर्ट को भी ऐसी ही धमकी

ध्यप्रदेश के इंदौर-ग्वालियर एयरपोर्ट समेत सहित 50 से ज्यादा एयरपोर्ट्स को ऐसे ही एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस पूरे मामले में एयरपोर्ट प्रबंधन ने धारा 507 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं सभी एयरपोर्ट्स के एंट्री पर भी रैंडम स्क्रीनिंग बढ़ा दी है।

विमानों की भी हो रही जांच

भोपाल और इंदौर में एयरलाइंस को चार्टर्ड विमानों के साथ ही भोपाल एयरपोर्ट पर खड़े सभी विमानों की एंटी-सैबोटाज जांच पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। इतना ही नहीं कार्गो टर्मिनल बिल्डिंग सहित अन्य की भी बारीकी से जांच की गई है।