तेज बारिश से भोपाल का हाल बेहाल, कॉलोनियों में भरा पानी, स्कूलों में छुट्टी का ऐलान

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। बारिश के कारण कई कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ऐसे हालात को देखते हुए प्रशासन ने मंगलवार 29 जुलाई के बाद अब बुधवार 30 जुलाई को भी कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है।

8 संभागों में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि भोपाल समेत प्रदेश के 8 संभागों में अगले दो दिनों तक भारी और अतिभारी बारिश होने की संभावना है। बीते 24 घंटों में भोपाल, जबलपुर, शहडोल, सागर, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभागों के कई इलाकों में झमाझम बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसी तरह रीवा संभाग के कुछ हिस्सों में भी बारिश हुई है। विभाग ने कहा है कि 29 जुलाई से 31 जुलाई तक मौसम का यह रुख बना रहेगा और बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है।

विद्यार्थियों के लिए छुट्टी, लेकिन शिक्षक रहेंगे स्कूल में उपस्थित

भोपाल जिला प्रशासन ने भारी बारिश की आशंका और बच्चों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए यह आदेश जारी किया है कि 30 जुलाई 2025 को जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों (जैसे CBSE, ICSE सहित) में विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा। हालांकि, शिक्षकों को नियमानुसार विद्यालय में उपस्थित रहना होगा। साथ ही, यदि किसी स्कूल में परीक्षा या मूल्यांकन कार्य चल रहा है, तो वह पहले की तरह संचालित होता रहेगा।

लगातार हो रही बारिश के चलते शहर के कई हिस्सों में जलभराव, ट्रैफिक जाम और अन्य समस्याएं देखने को मिल रही हैं। प्रशासन द्वारा उठाया गया यह कदम समय रहते लिया गया निर्णय है, जिससे बच्चों को स्कूल जाने में होने वाली परेशानियों से बचाया जा सके।