मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां बजरिया थाना क्षेत्र में रहने वाले लिव-इन कपल के बीच झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि युवक ने अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी। चार दिन बाद जब इस वारदात का खुलासा हुआ, तो इलाके में सन्नाटा और दहशत फैल गई।
क्या हुआ था उस रात?
पुलिस की जांच में सामने आया है कि 29 वर्षीय रितिका सेन और उसका प्रेमी सचिन राजपूत पिछले करीब साढ़े तीन साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। 27 जून की रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर तेज बहस और झगड़ा हुआ। झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर सचिन ने रितिका का गला दबाकर उसकी जान ले ली। इसके बाद उसने शव को चादर में लपेटा, रस्सी से बांधा और कमरे में ही छोड़कर फरार हो गया।
दोस्त को नशे में बताई हत्या की सच्चाई
हत्या करने के बाद सचिन एक दोस्त के पास गया और वहां शराब पीने लगा। नशे में उसने दोस्त से कह दिया कि उसने अपनी प्रेमिका को मार दिया है। पहले तो दोस्त को यकीन नहीं हुआ, लेकिन अगले दिन जब सचिन ने फिर वही बात दोहराई, तो दोस्त ने बिना देर किए पुलिस को सूचना दी।
फ्लैट से मिला सड़ी-गली हालत में शव
पुलिस ने जब गायत्री नगर स्थित किराये के मकान में दबिश दी, तो वहां का नजारा हैरान कर देने वाला था। कमरे में तेज बदबू आ रही थी और एक चादर में लिपटा सड़ा-गला शव मिला। जांच में पुष्टि हुई कि वह रितिका का शव है। यह भी सामने आया कि शव को चार दिन पहले ही वहां छोड़ा गया था।
आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
पुलिस ने सचिन राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को घटनास्थल से कई अहम सबूत भी मिले हैं, जिससे यह साफ होता है कि हत्या पूर्व-नियोजित नहीं थी, बल्कि गुस्से में उठाया गया खौफनाक कदम था। फिलहाल पुलिस रितिका के परिवार वालों से भी संपर्क कर रही है और मामले की जांच आगे बढ़ा रही है।