30 लाख के माल से तैयार होती 300 करोड़ की MD Drugs

स्वतंत्र समय, भोपाल

भोपाल में 5 अक्टूबर को पकड़ी गई सिंथेटिक ड्रग ( MD Drugs ) फैक्ट्री से जुड़ी एक दुकान का मंगलवार को ताला तोड़ा गया। एसीपी मिसरोद के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में दुकान में केमिकल के भरे हुए ड्रम में कई संदिग्ध वस्तुएं पाई गई।

आरोपियों को MD Drugs फैक्ट्री लेकर पहुंची

दुकान में केमिकल स्टोर कर रखा था। इस केमिकल का ही उपयोग एमडी ड्रग ( MD Drugs ) बनाने में किया जाता है। बाजार में इस रॉ मटेरियल की कीमत अधिकतम 30 लाख रुपए है। माल तैयार होने पर उसकी कीमत 200 से 300 करोड़ होती है। एनसीबी की रेड के दौरान गिरफ्तार आरोपी अमित चतुर्वेदी ने यह दुकान रापडिय़ा निवासी विष्णु पाटीदार से किराए पर ली थी। जो शुभम वेयर हाउस के सामने गणेश मार्केट रापडिय़ा चौराहे पर स्थित है। यहां अमित देर रात कुछ सामान गाड़ी से बगरोदा फैक्ट्री में ले जाया करता था। इधर, एनसीबी की टीम गिरफ्तार दोनों आरोपियों को बागरोदा स्थित फैक्ट्री में लेकर पहुंची।

दुकान से जब्त की ये सामग्री

1600 लीटर एसीटोन,1000 लीटर टोलविन, 100 लीटर एचसीएल, 200 किग्रा सोडियम काबोर्नेट पाउडर,240 लीटर सॉल्वेंट, 40 किग्रा सोडियम कार्बो, 42 बॉटल ब्रोमिन, 20 लीटर द्रव्य, 50 किग्रा मैथलामिन हाइड्रोक्लोरिड, 50 किग्रा लाइट सोडा ऐश,10 किग्रा क्रिस्टल दानेदार पाउडर तथा 10 लीटर अन्य द्रव्य शामिल हैं।