मंत्री विश्वास सारंग ने ‘लव जिहाद’ पीड़ित शुभम की कराई घर वापसी, 2 साल पहले बना था अमन खान

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ‘लव जिहाद’ और जबरन धर्मांतरण का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग की पहल पर एक युवक की हिंदू धर्म में ‘घर वापसी’ कराई गई है। पीड़ित युवक, जिसका नाम शुभम गोस्वामी है, कथित तौर पर एक मुस्लिम युवती के प्रेम जाल और उसके परिवार के दबाव में आकर दो साल पहले अमन खान बन गया था। मंत्री सारंग के हस्तक्षेप के बाद न केवल युवक की धर्म वापसी हुई है, बल्कि दोषियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी की गई है।

यह पूरा घटनाक्रम भोपाल के प्रसिद्ध गुफा मंदिर में संपन्न हुआ। मंत्री विश्वास सारंग की मौजूदगी में पंडितों और पुजारियों ने पूरे विधि-विधान और शास्त्रानुसार शुभम का शुद्धिकरण किया और उसे वापस सनातन धर्म में शामिल किया। इस दौरान युवक ने अपनी आपबीती सुनाई, जो बेहद चौंकाने वाली थी।

जनदर्शन में सुनाई थी दर्दभरी कहानी

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित शुभम गोस्वामी ने मंत्री विश्वास सारंग के ‘जनदर्शन’ कार्यक्रम में पहुंचकर उनसे मदद की गुहार लगाई थी। शुभम ने मंत्री को बताया कि वह किस तरह एक बड़े षड्यंत्र का शिकार हुआ। उसने बताया कि करीब दो साल पहले वह एक मुस्लिम लड़की के संपर्क में आया था। आरोप है कि प्रेम जाल में फंसाकर और लड़की के परिवार वालों के दबाव में उसका धर्म परिवर्तन करवाया गया।

गौमांस खाने पर किया मजबूर, 5 महीने जेल में रखा

शुभम ने अपनी पीड़ा साझा करते हुए बताया कि धर्मांतरण के बाद उसका नाम बदलकर अमन खान रख दिया गया था। उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। आरोपों के अनुसार, उसे जबरन गौमांस खाने पर मजबूर किया गया और हिंदू धर्म के खिलाफ बातें मनवाई गईं। इतना ही नहीं, उसे 180 दिनों के लिए ‘जमात’ में भी भेजा गया ताकि वह पूरी तरह से अपनी पुरानी पहचान भूल जाए।

पीड़ित ने बताया कि जब उसने विरोध करने की कोशिश की, तो उसके हिंदू परिवार को जान से मारने की धमकियां दी गईं। एक षड्यंत्र के तहत उसे झूठे मामले में फंसाकर पांच महीने के लिए जेल भी भिजवा दिया गया था। जेल से बाहर आने और मानसिक तनाव झेलने के बाद उसने मंत्री सारंग से संपर्क किया।

तीन आरोपी गिरफ्तार, मंत्री ने कहा- बर्दाश्त नहीं होगा लव जिहाद

मंत्री विश्वास सारंग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। वर्तमान में इस मामले में तीन आरोपी जेल में हैं।

घर वापसी के बाद मंत्री विश्वास सारंग ने स्पष्ट किया कि लव जिहाद जैसी गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा:

“हम लव जिहाद के खिलाफ एक मुहिम चला रहे हैं। किसी भी हिंदू युवक या युवती को षड्यंत्रपूर्वक धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करना स्वीकार्य नहीं है। इस प्रकार के प्रकरणों में हम पीड़ितों को हर संभव कानूनी सहायता प्रदान करेंगे।” — विश्वास सारंग, मंत्री

गुफा मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शुभम की घर वापसी के बाद उसे और उसके परिवार को सुरक्षा का आश्वासन भी दिया गया है। यह मामला अब स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है।