Bhopal News : राजधानी भोपाल के नगर निगम परिषद की बैठक मंगलवार को गोमांस के मुद्दे पर हंगामे की भेंट चढ़ गई। निगम के स्लॉटर हाउस में गोमांस मिलने की खबर सामने आने के बाद सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के पार्षदों ने एक साथ मिलकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान महापौर मालती राय और मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) के इस्तीफे की मांग भी उठी।

हंगामे के कारण पहले से ही एक घंटा देरी से शुरू हुई बैठक को 30 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा। यह मामला अब सिर्फ परिषद तक सीमित नहीं है, बल्कि हिंदू संगठन भी इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं।
दोनों दलों के पार्षदों ने खोला मोर्चा
बैठक के दौरान कांग्रेस पार्षद हाथों में पोस्टर लेकर अध्यक्ष की आसंदी के पास पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। उन्होंने मांग की कि इस मामले में सिर्फ ठेकेदार पर नहीं, बल्कि इसमें शामिल सभी अधिकारियों और नेताओं के नामों का भी खुलासा होना चाहिए। वहीं, बीजेपी पार्षद देवेंद्र भार्गव ने अपनी जैकेट पर कागज चिपकाकर अनूठे तरीके से इस घटना का विरोध किया। उनके साथ बीजेपी के वरिष्ठ पार्षद सुरेंद्र बाठिका और पप्पू विलास घाड़गे ने भी विरोध में अपनी आवाज बुलंद की।
उच्च स्तरीय जांच की मांग
बढ़ते हंगामे के बीच, एमआईसी सदस्य आरके सिंह बघेल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और एक उच्च स्तरीय जांच समिति गठित करने की मांग की। पार्षदों का कहना था कि यह एक गंभीर चूक है और इसकी पूरी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। कांग्रेस पार्षदों ने स्पष्ट रूप से महापौर मालती राय से इस्तीफे की मांग करते हुए नारेबाजी की।