स्वतंत्र समय, भोपाल
भोपाल पुलिस कमिश्नर हरीनारायणचारी मिश्रा के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट ( Fake ID ) क्रिएट किया गया है। जालसाज उनके परिचितों को मैसेज कर ठगी की कोशिश कर रहे हैं। इस अकाउंट से सैकड़ों लोगों को रिक्वेस्ट भेजी गई।
Fake ID बनाकर बताया सीआईएसएफ का अधिकारी
रिक्वेस्ट एक्सेपट करते ही फेक आईडी ( Fake ID ) बनाकर लोगों को हाय का मैसेज भेजा जाता है। जवाब मिलते ही मोबाइल नंबर मांगा जाता है। बताया जाता है कि मैने अपने परिचित को आपका नंबर दिया है। वह आपको कॉल करेगा। मोबाइल नंबर लेते ही जालसाज वॉट्सऐप पर मैसेज कर स्वयं का परिचय अमित कुमार नाम से देते हैं। ठग अपने आप को एक सीआईएसएफ का अधिकारी बताते हैं। आगे लिखा जाता है उक्त सीआईएसएफ अधिकारी का ट्रांसफर दूसरे राज्य में हो गया है। वह अपने घर का फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक्स का आइटम कम दामों में बेचना चाहते हैं। झांसे में आने वालों को ऑनलाइन रकम ट्रांसफर करने की बात कही जाती है। भोपाल पुलिस कमिश्नर हरीनारायणचारी मिश्रा ने कहा- मेरे संज्ञान में मामला आया है। आईपी एड्रेस के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है। आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करेंगे।