भोपाल में झमाझम Rain, केरवा डैम के 4 गेट खोले, 26 जिलों में अलर्ट

स्वतंत्र समय, भोपाल

प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश ( Rain ) का दौर शुरू हो गया है। भोपाल में बीती रात से रुक रुककर कभी तेज तो कभी मध्यम बारिश हो रही है। इसके चलते केरवा डैम का जलस्तर बढ़ गया है। डैम के चार गेट खोले दिए गए है। शहर की कई सडक़ों पर लबालब पानी भर गया, वहीं, एक दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों में घंटों बिजली गुल रही।

ज्यादा Rain से सागर में 6 साल की बच्ची नदी में बह गई

भोपाल के अलावा इंदौर, नर्मदापुरम और रतलाम सहित कई जिलों में गुरुवार रात से ही बारिश ( Rain ) हो रही है। सागर में 6 साल की बच्ची नदी में बह गई। देर रात तक उसका पता नहीं चल पाया था। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में लो प्रेशर एरिया की वजह से मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। अगले चार दिन यानी 26 अगस्त तक तेज बारिश का दौर रहेगा। साइक्लोनिक सकुर्लेशन और मानसून ट्रफ के चलते इंदौर-उज्जैन समेत 26 जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान है। इसके बाद भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।

25 अगस्त से सिस्टम और मजबूत हो जाएगा

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, इंदौर, देवास, बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रह सकती है।

फिर से खुले डैम के गेट

पिछले दो-तीन दिन से प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश हो रही है। इससे मुरैना में पगारा डैम के 5 गेट खुल गए। वहीं, कोलार, बाणसागर, कुंडालिया, बरगी, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, कलियासोत, भदभदा, केरवा बांधों में पानी की आमद जारी है। भोपाल के बड़ा तालाब में भी पानी की बढ़ोतरी हुई है। अब लेवल 1666.50 फीट तक पहुंच गया है। 0.30 फीट पानी आते ही भदभदा डैम के गेट फिर से खुल जाएंगे।