भूषण कुमार ने दिलजीत दोसांझ पर कही कुछ ऐसी बात…….

ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई पाकिस्तानी एक्टर्स और सिंगर्स को बॉलीवुड से बैंड कर दिया गया था। उसके बावजूद भी दिलजीत दोसांझ ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ अपनी फिल्म सरदार जी 3′ का प्रमोशन किया। जिस को लेकर कई बवाल खड़े हुए थे। हालांकि इस मूवी पर भारत में रोक लगा दी गयी थी।इसके अब दिलजीत दोसांझ की नई मूवी ‘बॉर्डर 2’ पर हगांमा मचा हुआ है। इस मूवी को लेकर “द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज” FWICE ने फिल्म के प्रोड्यूसर्स को लेटर भेजा था। इस लेटर में दिलजीत दोसांझ को हटने और उनकी जगह किसी नए एक्टर को कास्ट करने के लिए कहा गया है। साथ ही जो सीन दिलजीत दोसांझ के साथ शूट हो गए है ,उन्हें फिर से शूट करने के लिए कहा गया है।

दिलजीत दोसांझ की मूवी को लेकर हुआ बवाल :

दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3′ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के होने से दिलजीत के फैंस काफी नाराज थे। जिसके बाद वह मूवी भारत में रिलीज नहीं हुई थी। इस के बाद ‘बॉर्डर 2 ‘मूवी को लेकर कई अटकले लगाई जा रही थी की इस मूवी में दिलजीत दोसांझ पर्दे पर दिखाई देंगे या नहीं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था की भूषण कुमार, दिलजीत को ‘बॉर्डर 2’ से ड्रॉप कर देंगे। इस बात पर जवाब देते हुए दिलजीत दोसांझ ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिससे ये पता लगाया जा सकता है की दिलजीत अभी भी ‘बॉर्डर 2’ का हिस्सा है।

भूषण कुमार ने बीएन तिवारी से कहा:

द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज” FWICE के लीडर बीएन तिवारी ने एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान बताया की उन्होंने भूषण कुमार से मिलकर इस मामले पर अपडेट लिए ,उन्होंने बताया की भूषण कुमार ने कहा की फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है बस कुछ पार्ट्स और बाकि है। साथ ही उन्होंने बताया की अगर अब दिलजीत को इस फिल्म से ड्राप किया गया। तो सबसे ज्यादा नुकसान प्रोडक्शन को ही होगा,इसीलिए FWICE ने ‘बॉर्डर 2’ से बैन हटाने का निर्णय लिया है।साथ ही भूषण कुमार ने कहा की दिलजीत पर बेन्ड लगा देंगे और दिलजीत को अपनी किसी भी मूवी में कास्ट नहीं करेंगे।