प्रथम रहा ब्यावरा पब्लिक स्कूल

74 वाँ गणतन्त्र दिवस के कार्यक्रमों में प्रथम रहा ब्यावरा पब्लिक स्कूल

सुरेश शर्मा/ ब्यावरा- नगर के ब्यावरा पब्लिक स्कूल में 74 वाँ गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया । विद्यालय प्रांगण में प्राचार्य श्रीमती विजेता मौर्य भारत माता व संविधान निर्माता बी आर अम्बेडकर जी का माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया गया एवं साथ ही बसंत पंचमी के उपलक्ष में विद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती पूजन किया गया ।

विद्यालय प्राचार्य व शिक्षक प्रदीप यादव द्वारा छात्र छात्राओं को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी का महत्व बताया गया । तथा शिक्षक आशुतोष भट्ट द्वारा संविधान की जानकारी दी गई । नगर पालिका द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में हाईस्कूल स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया गया । जिसमें मुख्य संदेश युवाओं में बढ़ते सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव और उनके कारण घटने वाली घटनाएं जैसे हाल ही में घटित श्रद्धा हत्याकांड को दर्शाया गया ।

विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य अध्यक्ष श्री आर एस राजपूत समिति सदस्य श्रीमती कृष्णा भदोरिया श्रीमती मंजू गुप्ता एवं श्रीमती सुमित्रा भट्ट ने कार्यक्रम की सफलता पर स्कूल परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की । विद्यालय स्टाफ सदस्य अरविंद यादव मृगराज जाट सुनीता लष्करी प्रियंका पुष्पद नंदिनी गुप्ता अंशु राठौर शिखा शिवहरे का सांस्कृतिक प्रस्तुति में महत्वपूर्ण योगदान रहा ।