तेज गेंदबाज अर्शदीप पर लगी 2 करोड़ की बोली,मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने खरीदा

सऊदी अरब के जेद्दा में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन से पहले एक मेगा ऑक्शन आयोजित किया गया है। यह 24 और 25 नवंबर तक चलेगी। इस नीलामी में सबसे पहली बोली बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर लगी। पंजाब किंग्स ने उन्हें 2 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि हैदराबाद ने उनके लिए 17.50 करोड़ की अंतिम बोली लगाई थी। वहीं पंजाब किंग्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए अर्शदीप को अपने टीम में शामिल किया।

मेगा ऑक्शन में कुल 574 खिलाड़ी शामिल

मेगा ऑक्शन में कुल 574 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के खिलाड़ी शामिल हैं। आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजी टीमों को मिलाकर 204 खिलाड़ियों के लिए जगह खाली है। इसमें अर्शदीप भारतीय क्रिकेट के दूसरे सबसे महंगे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, और उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थी। नीलामी में अगले नंबर पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा थे, जिनकी बोली 10.75 करोड़ रुपये तक पहुंची और वही गुजरात टाइटंस की टीम में शामिल हो गए।

84 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

आईपीएल में इस बार कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं,  जिनकी निगाहें इस विशाल नीलामी पर टिकी हुई हैं। इस साल आईपीएल ऑक्शन में कुल 577 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, लेकिन पहले दिन सिर्फ 84 खिलाड़ियों पर ही बोली लगेगी। बाकी खिलाड़ियों पर दूसरे दिन बोली लगने की संभावना है। दूसरे दिन अधिकांश खिलाड़ियों पर एक्सिलरेटेड ऑक्शन के तहत बोली लगेगी, जिससे नीलामी में तेजी आएगी।

गुजरात टाइटंस ने की टीम तैयार

आईपीएल चैंपियन रही गुजरात टाइटंस ने भी अपनी टीम तैयार कर ली है। गुजरात फ्रेंचाइजी ने इस सीजन की नीलामी से पहले अपने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया जिसमें उनके कप्तान शुभमन गिल  भी शामिल रहे। जिन्हें16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया।  इनके साथ ही गुजरात टाइटंस ने राशिद खान (अफगानिस्तान) को 18 करोड़ रुपये,साई सुदर्शन (भारत) को 8.50 करोड़ रुपये, राहुल तेवतिया (भारत) को 4 करोड़ रुपये, शाहरुख खान (भारत) को 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया। वहीं गुजरात टाइटंस ने अपने 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए 51 करोड़ रुपये खर्च किए जो रुपये उनके टोटल ऑक्शन बजट 120 करोड़ रुपये से कट गए। ऑक्शन से पहले उनके पास 69 करोड़ रुपये बाकी थे जिससे उन्होंने नई टीम तैयार करने के लिए खरीदारी की।