विश्व प्रसिद्ध इंदौर की रंगीन गेर, जो हर साल लाखों लोगों का आकर्षण बनती है, इस बार एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। सीएम मोहन यादव सहित उनकी पूरी कैबिनेट इस रंगारंग उत्सव का हिस्सा बनने के लिए इंदौर पहुंचने वाले थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने गेर में हुए हादसे की खबर सुनी, जिसमें एक अधेड़ व्यक्ति ट्रैक्टर के पहिए के नीचे दबकर जान गंवा बैठा, उनका दिल भर आया।
प्रदेश के हर नागरिक का प्रति अपनी संवेदना दिखाई
यह हादसा होते ही सीएम मोहन यादव ने गेर में शामिल होने का अपना फैसला रद्द कर दिया और एयरपोर्ट से तुरंत वापस लौटने का निर्णय लिया। उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और इस घड़ी में अपने राज्यवासियों के साथ खड़ा रहने की भावना जाहिर की। सीएम मोहन यादव की यात्रा अब महाकाल के दरबार में आयोजित विशेष यात्रा में शामिल होने के लिए तय की गई है, जहां वे उज्जैन जाएंगे। उनके इस निर्णय ने यह साबित किया कि उनका नेतृत्व और संवेदनशीलता, दोनों ही इस कठिन समय में सामने आए।
आर्थिक सहायता की घोषणा
सीएम ने इस पर अपनी संवेदनादर्शाते हुए इस हादसे में मृत परिवार को आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है। बता दे कि इंदौर की पारंपरिक गेर में यह पहली बार हादसा हुआ है जब गेर में शामिल वाहन के नीचे ही दबने से गेर में शामिल हुए एक अधेड़ की मौत हो गई।