इंदौर के चंदन नगर में मोहल्ले के नाम बदलने के मामले में पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय की चेतावनी के बाद नगर निगम हरकत में आया है।
चंदन नगर क्षेत्र में पार्षद फ़ातमा रफ़ीक़ ख़ान द्वारा लगाए गए सभी अवैध बोर्ड हटा दिए गए हैं। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने साफ कहा है कि बिना अनुमति लगाए गए नाम बदल बोर्ड असंवैधानिक हैं। साथ ही इस मामले में पार्षद पर एफआईआर दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
इस बारे में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि -एमआईसी की बिना अनुमति के चंदन नगर क्षेत्र में स्थानीय पार्षद फ़ातमा रफीक ख़ान के द्वारा लगाए गए अवैध रूप से बोर्ड असंवैधानिक है इस प्रकार के असंवैधानिक प्रक्रिया को करने वाले पार्षद पर एफआईआर करने के निर्देश दिए है साथ ही लगाए गए सभी अवैध बोर्ड को हटाने के निर्देश भी दिए गए है।