एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को मिली शानदार जीत टीम इंडिया के लिए बड़ी उपलब्धि रही। लेकिन इस जीत के जश्न के बीच भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बयान की वजह से विवादों में घिर गए। दरअसल, उन्होंने मैच के बाद पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी, जिसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मुद्दा बना दिया और इसकी शिकायत आईसीसी से कर दी।
आईसीसी का एक्शन: दोषी करार और जुर्माना
शिकायत की जांच के बाद आईसीसी ने सूर्यकुमार यादव को आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया। मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी 30% मैच फीस काटने का आदेश दिया। यह फैसला आने के बाद यह मामला क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया है।
सूर्यकुमार यादव ने आखिर क्या कहा था?
जीत के बाद अपने बयान में सूर्यकुमार यादव ने कहा था, “यह एक बेहतरीन मौका है। हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के साथ हैं। हम सब एक हैं। मैं इस जीत को हमारी सेना और सशस्त्र बलों को समर्पित करता हूं जिन्होंने बहादुरी का परिचय दिया है। उम्मीद है कि वे हमें हमेशा प्रेरित करेंगे और हम उन्हें मैदान पर मुस्कुराने की और वजह देंगे।”
कितनी कटेगी सूर्यकुमार यादव की सैलरी?
आईसीसी के फैसले के बाद अब सूर्यकुमार यादव की जेब पर सीधा असर पड़ा है। एक टी20 मैच के लिए उन्हें लगभग 3 लाख रुपये फीस मिलती है। लेकिन 30% जुर्माने के कारण उनकी सैलरी से 90 हजार रुपये की कटौती की जाएगी।
पाकिस्तान के खिलाड़ी भी आए विवादों में
इस मामले में केवल सूर्यकुमार यादव ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के दो खिलाड़ी भी आचार संहिता उल्लंघन के दोषी पाए गए। तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को भी अनुचित व्यवहार के लिए दोषी ठहराते हुए उनकी 30% मैच फीस काटी गई। रऊफ ने मैदान पर 6-0 और विमान गिरने जैसे इशारे किए थे।
वहीं, बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक लगाने के बाद बल्ले से गोली चलाने जैसी हरकत की थी। हालांकि, उन पर कोई जुर्माना नहीं लगाया गया लेकिन आईसीसी ने इसे भी नियमों के खिलाफ माना।