कांग्रेस को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, मोती सिंह पटेल की याचिका खारिज

इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा किए गए दल बदल के बाद कांग्रेस लगातार सुप्रीम कोर्ट से बड़े झटके खा रहा है। दरअसल, हाल ही में कांग्रेस को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। जानकारी मुताबिक़ बता दें शीर्ष अदालत ने कांग्रेस की उस विशेष अनुमति याचिका को ख़ारिज कर दिया है जिसमें मोती सिंह पटेल को चुनाव में भाग लेने की अनुमति देने की माँग की गई थी।

दरअसल, मोती सिंह पटेल चुनाव के लिए कोर्ट पहुँचे थे। लेकिन उनकी याचिका ख़ारिज कर दी गई है। ख़बर के अनुसार कोर्ट यह कहा है कि डाक मत पत्र के ज़रिए वोटिंग हो चुकी है। ऐसे में चुनाव में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। इसके अलावा ग़ौरतलब है कि इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने आख़िरी दिन नामांकन वापस ले लिया था।

जिसके चलते मोती सिंह पटेल ने चुनाव में खड़े होने होने की याचिका कोर्ट में लगायी थी। लेकिन याचिका ख़ारिज कर दी गई है। हालाँकि अक्षय कांति बम BJP में शामिल हो गए हैं। इस घटनाक्रम के बाद इंदौर में कांग्रेस का कोई उम्मीदवार नहीं बचा है। कांग्रेस को लगातार बड़े झटके लगते ही जा रहे है। हालाँकि कांग्रेस के डमी उम्मीदवार के तौर पर मोती सिंह ने पर्चा भरा था। लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को ख़ारिज कर दिया है।