रुपे सिलेक्ट डेबिट कार्ड यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) ने इस कार्ड के नियमों में बदलाव किया है और नए फीचर्स की घोषणा की है। इस संबंध में एनपीसीआई ने पहले ही एक सर्कुलर जारी कर दिया था।
नए नियम 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगे और इन्हें मॉडर्न जीवनशैली की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। अब यूजर्स को फिटनेस, मनोरंजन, ट्रैवल और इंश्योरेंस जैसी कई नई सुविधाएं मिलेंगी।
कैसे मिलेगा नए नियमों का लाभ?
रुपे सिलेक्ट डेबिट कार्ड से जुड़े सभी बैंकिंग पोर्टफोलियो पर ये नियम लागू होंगे। हालांकि, कार्डधारकों को इसके लिए अलग से कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं होगी।
वे रुपे की आधिकारिक वेबसाइट (www.rupay.co.in) पर लॉग इन करके इन सुविधाओं को रिडीम कर सकते हैं।
यूजर्स को मिलने वाले नए फायदे
1. लाउंज एक्सेस सुविधा
- हर तिमाही में एक डोमेस्टिक कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज विजिट का लाभ मिलेगा।
- हर तिमाही में दो इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस की सुविधा भी दी जाएगी।
2. फिटनेस और हेल्थ से जुड़ी सुविधाएं
- हर तिमाही में एक फ्री जिम मेंबरशिप मिलेगी।
- उपभोक्ता 90 दिनों के होम वर्कआउट या 30 दिनों के ऑनलाइन सेशन में से कोई भी सुविधा चुन सकते हैं।
- एक तिमाही में एक फ्री स्पा सेशन भी दिया जाएगा।
- कार्डधारकों को एक फ्री हेल्थ चेकअप का भी लाभ मिलेगा।
3. इंश्योरेंस कवर
- कार्ड का उपयोग करने वाले ग्राहकों को 10 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कवरेज मिलेगा।
- हालांकि, इस सुविधा का लाभ लेने के लिए दुर्घटना से कम से कम 30 दिन पहले कोई ट्रांजेक्शन किया होना जरूरी होगा।
4. मनोरंजन और अतिरिक्त सुविधाएं
- फ्री कैब सर्विस कूपन दिए जाएंगे।
- अमेजॉन प्राइम, हॉटस्टार, सोनीलिव जैसी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर 1 साल की फ्री मेंबरशिप मिलेगी।
- गोल्फ प्रोग्राम का भी लाभ उठाया जा सकेगा।