GST में बड़ा बदलाव, दूध 2 रुपए सस्ता, पनीर, मक्खन तक के घटे दाम

हाल ही में मदर डेयरी ने अपने कंज्यूमर्स के लिए एक अच्छी खबर दी है। कंपनी ने मंगलवार को सरकार के जीएसटी में बड़े बदलाव करने के बाद अपने डेयरी और फूड प्रोडक्ट्स की कीमतों में कटौती कर दी है।

अब जीएसटी में 5-18 फीसदी सेल घटकर 0-5 फीसदी हो गई है। जिससे डेयरी प्रोडक्टस की कीमत में दो रूपए कीमत कम हो गई है। ये कम कीमते 22 सितंबर से लागू होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक यूएचटी मिल्क,पनीर,घी, मक्खन और मिल्कशेक जैसे प्रमुख डेयरी प्रोडक्ट्स की कीमतों में दो रूपए की कमी आई है। यानी अब 1 लीटर यूएचटी दूध (टेट्रा पैक) अब 77 रूपए से घटकर 75 रूपए का हो गया है। जबकि 500 ग्राम मक्खन 305 रूपए से घटकर 285 रूपए का हो गया है।

इसी के साथ मदर डेयरी की आइसक्रीम और सफल प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्टस भी काफी सस्ते हो गए है। चॉकलेट वनीला कोन और केसर पिस्ता कुल्फी जैसी आइसक्रीम 5-10 रूपए सस्ती हो गई है। वहीं फ्रोजन फ्रेंच फ्राइज, आलू टिक्की  औक पैकेज्ड नारियल पानी जैसे सफल प्रोडक्ट्स की कीमतों में 5 रूपए से 15 रूपए तक की कमी आई है।
आपको बता दें कि रोजाना मिलने वाला दूध पाउच (फुल क्रीम दूध, टोन्ड दूध, गाय का दूध आदि) हमेशा से जीएसटी फ्री रहा है और आगे भी रहेगा। साथ ही इसके एमआरपी पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
22 सितंबर से लागू होंगे नए मूल्य
जीएसटी के इस बड़े बदलाव के बाद मदर डेयरी के एमडी मनीष बंदलिश ने बताया कि डेयरी और प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स की एक विस्तृत रेंज पर जीएसटी में हालिया कटौती एक प्रगतिशील कदम है, जिसमें कंजंप्शन में वृद्धि होगी और सुरक्षित, हाई क्वालिटी वाले पैकेज्ड प्रोडक्ट्स को अपनाने में तेजी आएगी। जल्द ही 22 सितंबर 2025 से डेयरी प्रोडक्ट्स के नए मूल्य लागू किये जाएगे।