LPG सिलेंडर की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव, आम लोगों को मिली महंगाई से बड़ी राहत, जानें नए दाम

अगर आप एलपीजी सिलेंडर ग्राहक हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर सामने आई है। आपको बता दें इस समय LPG सिलंडर 100 रुपये सस्ता हो गया है। जिसके बाद ग्राहकों को काफी राहत मिलने वाली है। इंडियन ऑयल की तरफ से रसोई गैस सिलेंडर की नई दरें जारी कर दी गई है, जिसके बाद दिल्ली में इंडेन सिलेंडर 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये और चेन्नई में 96 रुपये सस्ता हो जाएगा। LPG सिलेंडर में जारी की गई कटौती पूरे देशभर में लागू है।

जाानकारी के लिए बता दें सरकार की तरफ से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी सिर्फ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में हुआ है। जबकि 14.2 किलो घरेलू LPG सिलेंडर 6 जुलाई की दर से ही मिल रहा है। जानकारी के लिए बता दें 6 जुलाई को LPG सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया गया था।

Also Read – PAN Card : इस आसान तरीके से PAN Card की धोखाधड़ी से करें अपना बचाव

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, इसी साल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मार्च में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 350.50 रुपये प्रति यूनिट बढ़ोतरी की थी। 1 जून 2023 को सिलेंडर 83.5 रुपये सस्ता कर दिया गया था, जबकि इससे पहले 1 मई 2023 को सिलेंडर की कीमत में 172 रुपये की कटौती की गई थी, लेकिन अब 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलिंडर की कीमत में 7 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।