मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग (MPPSC) ने अपने इंटरव्यू प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करते हुए आवेदन फॉर्मेट को अब काफी सहज और संक्षिप्त बना दिया है। पहले जहां अभ्यर्थियों को पांच पन्नों का फॉर्म भरना पड़ता था, अब उन्हें केवल एक पृष्ठ भरना होगा।
पुराना फॉर्मेट बना था परेशानी का कारण
पहले इंटरव्यू के लिए जो फॉर्मेट था, उसमें उम्मीदवारों से कई प्रकार की व्यक्तिगत जानकारियां मांगी जाती थीं, जिनमें जाति, उपनाम और सामाजिक वर्ग जैसी सूचनाएं शामिल थीं। लंबे समय से उम्मीदवार इस प्रक्रिया को लेकर असंतुष्ट थे और पारदर्शिता पर सवाल उठा रहे थे।
भेदभाव के आरोपों के बाद बदला गया सिस्टम
कई अभ्यर्थियों ने यह आरोप लगाए थे कि इंटरव्यू के अंक उनके सरनेम या कैटेगरी देखकर निर्धारित किए जाते हैं। इन आशंकाओं के चलते आयोग पर पक्षपात के आरोप लगते रहे हैं, जिसके जवाब में अब यह बदलाव किया गया है ताकि पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष हो सके।
आयोग ने पारदर्शिता को बताया प्राथमिकता
मप्र लोकसेवा आयोग के ओएसडी डॉ. रविंद्र पंचभाई ने स्पष्ट किया कि यह नया फॉर्मेट अब जारी कर दिया गया है और 2023 की राज्य सेवा परीक्षा के इंटरव्यू 7 जुलाई से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आयोग पारदर्शिता के साथ काम करता है और समय-समय पर छात्रों की राय के आधार पर जरूरी बदलाव किए जाते हैं।
नया फॉर्म देगा निष्पक्षता को बल
अब जो एक पन्ने का इंटरव्यू फॉर्म तैयार किया गया है, उसमें जातिगत जानकारी या उपनाम जैसी सूचनाओं की जरूरत नहीं होगी। इससे सभी कैंडिडेट्स को समान अवसर मिलेगा और चयन की प्रक्रिया ज्यादा निष्पक्ष मानी जाएगी।