सुप्रीम कोर्ट के नियमों में बड़ा बदलाव, सभी छुट्टियां हुई निरस्त

Suprem Court New Rule : हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के नियमों मे बड़ा बदलाव हुआ है। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सभी कोर्ट के नियमों मे बदलाव कर दिया है। नए नियमों के तहत अब सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री और कार्यालय शनिवार को भी खुले रहेंगे। जबकि पहले वाले नियमों के मुताबिक न्यायालय के रजिस्ट्री कार्यालय शनिवार को बंद रहते थे। लेकिन नियमों में संशोधन के बाद अब महीने के हर शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रजिस्ट्री कार्यालय खुले रहेंगे।

हाल ही मे इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक नोटिस भी जारी कर दिया है। नोटिस में कहा गया है कि न्यायालय की रजिस्ट्री और कार्यालय 14 जुलाई 2025 से सभी शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुल रहेंगे। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 145 के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग किया है और सन् 2013 के नियमों में संशोधन किया है।

गौरतलब है कि नए नियमों के तहत सुप्रीम कोर्ट के कार्यालय में अब सभी वर्किंग डे पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक काम करेंगे। इसमें निर्दिष्ट और आंशिक कार्य दिवस शामिल नहीं है। हालाकि, नियमित कार्य दिवसों पर शाम 4.30 बजे के बाद केवल अत्यावश्यक फाइलिंग ही स्वीकार की जाएगी।