UPSC सिविल सेवा परीक्षा के नियमों में बड़ा बदलाव, आवेदन करने से पहले जरूर जान लें, पढ़ें पूरी डिटेल्स

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बार उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान ही कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करने होंगे, जो परीक्षा प्रक्रिया में बड़ा बदलाव है।

अब आवेदन में होगी नई प्रक्रिया

UPSC ने साफ किया है कि प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को शैक्षिक प्रमाण पत्र, शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। पहले ये दस्तावेज मुख्य परीक्षा के लिए चयनित होने पर मांगे जाते थे, लेकिन इस बार अपलोड न करने पर आवेदन रद्द हो सकता है।

पारदर्शिता और फर्जीवाड़े पर रोक के लिए उठाया कदम

यूपीएससी ने यह बदलाव परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए किया है। आयोग ने उम्मीदवारों को समय रहते सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखने और आखिरी समय की दिक्कतों से बचने के लिए पहले आवेदन करने की सलाह दी है।

979 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन में सुधार की सुविधा

UPSC CSE 2025 के तहत 979 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन 11 फरवरी तक ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर किए जा सकते हैं। 12 से 18 फरवरी तक करेक्शन विंडो भी उपलब्ध रहेगी, जिससे उम्मीदवार अपने आवेदन में सुधार कर सकेंगे।