सीएम नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, पत्रकारों को मिली राहत

सीएम नीतीश : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों के लिए एक और राहत भरी घोषणा की है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी के बाद अब उन्होंने बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की राशि भी बढ़ाने का फैसला लिया है। इस योजना के तहत पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रुपये मिलते थे, लेकिन अब यह बढ़ाकर 15 हजार रुपये प्रति माह कर दी गई है।

सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर दी फैसले की जानकारी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिए दी। उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब बिहार के पात्र पत्रकारों को हर महीने 15 हजार रुपये पेंशन मिलेगी। इसके लिए संबंधित विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं। सरकार का यह फैसला राज्य के उन वरिष्ठ और पात्र पत्रकारों के लिए राहत लेकर आया है जो लंबे समय से पेंशन में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे थे। इस कदम से पत्रकारों को आर्थिक मदद मिलेगी और उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन जीने में सहारा मिलेगा। यह निर्णय चुनाव से पहले पत्रकार वर्ग को मजबूत संदेश देने वाला माना जा रहा है।

पत्रकारों के आश्रितों के हित में बड़ा फैसला

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत जिन पत्रकारों को पेंशन मिल रही है, अगर किसी पत्रकार की मृत्यु हो जाती है, तो अब उनके पति या पत्नी को हर महीने 10 हजार रुपये पेंशन दी जाएगी। पहले यह रकम केवल 3 हजार रुपये थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि पत्रकार स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष रिपोर्टिंग कर सकें और सेवा निवृत्ति के बाद सम्मानजनक जीवन व्यतीत कर सकें। सरकार ने शुरू से ही पत्रकारों के कल्याण का विशेष ध्यान रखा है और आगे भी उनके हितों की रक्षा करती रहेगी।