अयोध्या में रामलला की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इसके बाद यहां पर कई भक्तों की भीड़ देखने को मिली। कई भक्त राम का दीदार करने के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं। लेकिन ऐसे कई लोग हैं जो अयोध्या जाना चाहते हैं उनके लिए मोहन सरकार ने एक बहुत ही अच्छी पहल निकाली है। जानकारी के मुताबिक बता दे रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद मध्य प्रदेश सरकार हर संसदीय क्षेत्र से करीब 10 हजार बुजुर्ग श्रद्धालुओं को ट्रेन और प्लेन के जरिए अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए ले जाएगी।
जानकारी के मुताबिक बता दे मोहन सरकार इस पहल की तैयारी में जुड़ गई है और लगातार तैयारी कर रही है। ऐसे में भाजपा संगठन के फैसले के बाद अब प्रदेश के धार्मिक न्यास और धर्मस्य विभाग भी इसकी तैयारी में लग गए हैं और मुख्यमंत्री मोहन यादव की हरी झंडी मिलते ही इस योजना को अगले महीने से लागू की जाएगी। जानकारी मिली है कि मोहन सरकार 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को अयोध्या में बनी प्रभु श्री राम के मंदिर के दर्शन करवाने के लिए ले जाएगी।
बता दें इस योजना के तहत जो लोग अयोध्या नहीं जा सकते थे वह लोग अयोध्या जाकर राम भगवान का दीदार कर सकते हैं। ऐसे में धार्मिक न्यास और धर्मस्य विभाग ने इसके लिए भारत सरकार से ट्रेन की मांग भी की है। इसके अलावा कुछ श्रद्धालुओं को विमान से भी अयोध्या भेजा जाएगा। जानकारी के मुताबिक बता दे हर एक संसदीय क्षेत्र से 10 हजार बुजुर्गों को अयोध्या ले जाने की योजना बनाई जा रही है। यह योजना उन लोगों के लिए बेहद खास है जो लोग अयोध्या जाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।