लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक, दर्शकदीर्घा से कूदा शख्स, कार्यवाही को किया गया 2 बजे तक स्थगित

संसद में शीतकालानी सत्र की कार्यवाही चल रही है। इस दौरान अचानक से 3 युवक कूद गए। जिसके चलते सदन में हंगामा मच गया। साथ ही इसी के चलते सुरक्षाकर्मियों ने तीनों युवकों को पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक बता दें तीनों युवक विजिट गैलरी से छलांग लगा दी। तीनों युवक सांसदों के सीट तक जा पहुंचे।

बता दें संसद के शीत सत्र के आठवें दिन आज पीएम नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच गए। यहां उन्होंने संसद पर 13 दिसंबर 2001 को हुए हमलों के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। इस दौरान पीए ममोदी ने संसद भवन पर हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।