जीवाजी विश्वविद्यालय में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है जब परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी हुई है। इसके बाद छात्राओं ने गड़बड़ी की शिकायत की है। यहां ग्वालियर के वीआरजी कॉलेज की छात्राओं को एक ही विषय में फेल कर दिया गया है। इस पर छात्राओं ने जेयू में जाकर जमकर हंगामा कर दिया। इसके बाद एक ही विषय में फेल हुई छात्राएं जीवाजी विश्वविद्यालय में कुलसचिव से मिलने पहुंची, यह घटनाक्रम शुक्रवार को हुआ। जिसकी शिकायत छात्राओं ने सहायक कुलसचिव को करते हुए उनके कक्ष के बाहर धरना दिया।
छात्राओं ने रो- रोकर बताया अपना हाल
विरोध प्रदर्शन के दौरान उप-कुलसचिव व प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डा.राजीव मिश्रा छात्राओं से मिलने पहुंचे। जिन्हें छात्राओं ने अपनी परेशानी बताई। छात्राओं ने बताया कि सभी छात्राओं को एक ही विषय में फेल कर दिया गया है। इस पर डीआर ने छात्राओं का आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी उत्तरपुस्तिकाओं को दोबारा चेक करवाया जाएगा। दरअसल, वीआरजी गर्ल्स कॉलेज, मुरार की बीएससी द्वितीय वर्ष की जिन छात्राओं ने शिकायत की है वह सभी फाउंडेशन विषय में फेल है। जबकि छात्राओं के पिछले रिजल्ट सभी विषयों में अच्छे अंको के है। वह सभी कक्षाओँ की टॉपर रही है।
हम अपनी क्लास की टॉपर छात्राएं
छात्राओं ने कहा कि हम अपनी क्लास की टॉपर छात्राएं हैं, हम सभी को एक ही विषय में फेल कर दिया, सभी के नंबर भी एक जैसे ही दिए हैं। हमारा पेपर बहुत अच्छा गया था। बता दें कि पिछले वर्ष भी बीकॉम की छात्राओं को ऐसे ही फेल किए जाने का मामला सामने आया था और अब वही स्थिति इस वर्ष बीएससी की छात्राओं के साथ है।
कॉपी चेकिंग पर लगा प्रश्न चिन्ह
छात्राओँ का कहना है कि विश्वविद्यालय को अपनी कॉपी चेकिंग करने वाली टीम पर एक्शन लेना चाहिए ताकि छात्रों का भविष्य सुरक्षित रह सके। कॉपी चेकिंग में लापरवाही बरतने के कारण कई छात्रों का भविष्य खराब हो जाता है। विश्वविद्यालय अपनी साख बचाने के कारण कोई बड़ा एक्शन नहीं लेता है।