बड़ी खबर : प्रभारी मंत्रियों की घोषणा आज! कैलाश विजयवर्गीय को मिल सकता है ‘जबलपुर’

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके अनुसार हो सकता है कि आज एमपी में प्रभारी मंत्रियों के नामों की घोषणा हो सकती है. कयास लगाए जा रहे है कि मंत्रियों के प्रभार की सूचि किसी भी समय आ सकती है.

सूत्रों से यह खबर सामने आ रही है कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को जलबरपुर की कमान मिल सकती है, तो वहीं राकेश सिंह को इंदौर का जिम्मा मिल सकता हैं. बताया जा रहा है कि 15 अगस्त के दिन प्रभार वाले जिलों में मंत्री तिरंगा फहराएंगे तो वहीं आज प्रभार मंत्रियों के नाम सामने आ सकते है.

बड़े मंत्रियों को बड़ा प्रभार दिए जाने की बात सामने आ रही है. दो बड़े जिलों में सीनियर मंत्रियों के नाम सामने आ सकते है, जिसमें दो बड़े नाम शामिल है. गौरतलब है कि एमपी में 55 जिले हैं और मुख्यमंत्री सहित कुल 32 मंत्री हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव चाहते हैं कि प्रदेश के सभी 55 जिलों में प्रभारी मंत्री रहें, ताकि जिलों की स्थित और बेहतर हो सके.

हालांकि प्रभार मंत्रियों के नामों की सूचि मुख़्यमंत्री मोहन यादव ने पहले ही तैयार कर ली थी. बस नामों की घोषणा होना बाकी है, जिस पर सभी प्रदेशवासियों की निगाहें टिकी हुई है.